नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में प्रदर्शनकारी हिंसक होते जा रहे हैं। देश के तमाम हिस्सों से उग्र प्रदर्शन और हिंसा की खबरों के बीच गुजरात के अहमदाबाद से एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद हर कोई ये मांग कर रहा है कि इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। दरअसल हुआ ये कि अहमदाबाद में लोग नागरिकता कानून के विरोध में सड़क पर उतरे थे। प्रदर्शन के मद्देनजर भारी मात्रा में पुलिस बल भी मुस्तैद थी।
सोशल मीडिया में लोगों के गुस्से का कारण जो वीडियो बन रहा है उसमें दिख रहा है कि कुछ पुलिस वाले प्रदर्शनकारियों के बीच से लौट रहे हैं। देखते ही देखते प्रदर्शनकारी पुलिस वालों को घेर लेते हैं और उनपर पत्थरबाजी शुरू कर देते हैं। पुलिस वाले भीड़ से बचने के लिए इधर-उधर भागते हैं लेकिन भीड़ उग्र होती जाती है। कुछ पुलिसवाले बचने के लिए सड़क किनारे की इमारतों में घुस जाते हैं लेकिन भीड़ के सिर पर जैसे खून सवार था।
भीड़ पुलिस पर ताबड़तोड़ हमले जारी रखती है। पुलिसवालों पर जानवरों की तरह हमले होते रहते हैं। भीड़ में कुछ लोग पुलिसवालों पर तलवार से हमला करते भी नजर आ रहे हैं। भीड़ में से ही कुछ लोग हमला ना करने की अपील कर रहे हैं लेकिन उन्मादी भीड़ ने किसी की नहीं सुनी। वीडियो को न्यूज एजेंसी ANI ने शेयर किया है।
#WATCH Gujarat: Protesters pelt policemen with stones during demonstration against #CitizenshipAmendmentAct, in Ahmedabad. (Earlier visuals) pic.twitter.com/BAqk7LIWb9
— ANI (@ANI) December 19, 2019
वीडियो देख सोशल मीडिया काफी गुस्से में है। लोग इस तरह की घटना को अंजाम देने वाली हिंसक भीड़ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। कुछ लोग तो ये भी लिख रहे हैं कि इनकी पहचान कर इन्हें जेल में डाल देना चाहिए। लोग लिख रहे हैं कि गुजरात के मुख्समंत्री को इस तरह की हिंसा करने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर देने चाहिए।
Kapdo se pehchana ja sakta hai modi ji nahi sahi kaha tha
— King_of_Devas (@simplehindu101) December 19, 2019
Bloody animals !!!
— Dipankar Pathak (দীপাঙ্কৰ পাঠক) (@Kal_ki_Corp) December 19, 2019
Why Modi ji and Amit shah silent on these violent act?
Ask the policemen to shoot at sight.
Or it was only 4 Delhi?— Farhaan Khan (@FKhan5513) December 19, 2019
Shame on @vijayrupanibjp the coward he couldn’t manage the legacy of Modi and Shah
— संदीप पांडे (@sandeeparya4u) December 19, 2019
Why all the peaceful protestors are stone pelters like those in Kashmir??? These people need to be arrested and their property should be confiscated for recovery…
— Deepak Pradhan (@sceptic_yogi) December 19, 2019
Just order shoot at sight
— Pratap Roul (@TheRoulPratap) December 19, 2019
वहीं इस हिंसक प्रदर्शन पर अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया का कहना है कि 32 लोगों को हिरासत में लिया गया है और अलग अलग लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य हिंसक लोगों की पहचान की जा रही है। भीड़ के इस हमले में 19 पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हुए हैं।