कांग्रेस पार्टी का 85वां महाअधिवेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित की गई है। इस अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए पार्टी के तमाम नेता पहुंच रहे हैं, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी शनिवार (25 फरवरी) सुबह रायपुर पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। सड़कों को गुलाब की पंखुड़ियों से ढक दिया गया था। सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

रायपुर पहुंची प्रियंका गांधी, हुआ भव्य स्वागत

कांग्रेस पार्टी के 85वें महाअधिवेशन स्थल पहुंचने से पहले प्रियंका गांधी को रिसीव करने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद एयरपोर्ट पर पहुंचे, खबरों की मानें तो प्रियंका गांधी वाड्रा के स्वागत में लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर एयरपोर्ट के बाहर सड़क पर 20 टन गुलाब के फूल बिछा दिए। इतना ही नहीं, प्रियंका के ऊपर फूलों की बारिश कर दी गई। बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट के बाहर खड़े दिखाई दिए।

लोगों के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी के लिए सड़क पर गुलाब के फूल बिछाए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। @sidd_sharma01 यूजर ने लिखा कि सिर्फ़ बर्बादी है, शीर्ष नेताओं को ख़ुद आगे बढ़ कर कार्यकर्ताओं को ऐसे आडंबरों से बचने को बोलना चाहिए। @VinodBhattu यूजर ने लिखा कि चलो ऐसे तो कम से कम किसी फूल वाले को कुछ पैसे मिल गए होंगे।

एक यूजर ने लिखा कि जनता के पैसों का दुरुपयोग कैसे करना चाहिए ये कांग्रेसियों से पूछो। एक यूजर ने लिखा कि भूपेश बघेल जी यह किसका पैसा खर्च कर रहे हो? जनता के पैसे की बर्बादी कर रहे हैं… वैसे छत्तीसगढ़ की जनता ने इसी काम के लिए ही वोट दिया है। @SS_Shrawan यूजर ने लिखा कि नेताजी फूल पर चलेंगे कि कहीं पैरों में खरोंच ना आ जाए। जनता के लिए ये लोग क्या सोचते हैं, सब जानते हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि “फूल बिछाकर स्वागत करना” इसी को कहते हैं।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के अधिवेशन का 25 फ़रवरी को दूसरा दिवस है। इस अधिवेशन में 2024 लोकसभा चुनाव की रूपरेखा तैयार की जाएगी और राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसके अलावा पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी आज कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी, जबकि राहुल गांधी कल प्लेनरी सत्र में संबोधन देंगे।