उत्तर प्रदेश पुलिस भी कमाल की है। अक्सर किसी ना किसी वजह से विवादों या चर्चाओं में बनी रहती है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई से सामने आया है। यहां पेशी पर लाए गये एक शख्स ने सिपाही को शराब पिला दी और फिर फरार हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया।

पेशी के लाया गया कैदी हुआ फरार

हरदोई की कोतवाली शहर पुलिस ने सीतापुर के रहने वाले फुरकान को साल 2018 में चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही वह जिला कारागार में ही बंद था। 4 अगस्त को कोर्ट में पेशी उसकी पेशी थी। ऐसे में उसे जेल से पुलिस लाइन में तैनात सिपाही उमानाथ श्रीवास्तव के साथ पेशी के लिए भेजा गया।

शराब के नशे में मिला सिपाही

हालांकि शाम को दोनों जब वापस नहीं आये तो हड़कंप मच गया। दोनों की तलाश शुरू हुई तो सिपाही अपने कमरे में शराब के नशे में मिला, जबकि फुरकान का अता-पता नहीं चल पाया है। वहीं जब सिपाई से नशे में होने का कारण पूछा गया तो वह कुछ भी नहीं बता पाया।

खबरों के अनुसार, सिपाही नशे का आदी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पेशी के दौरान फुरकान के दोस्तों ने यह योजना बनाई थी। सिपाही फुरकान को लेकर अपने कमरे पर पहुंचा था, जहां शराब पीने के बाद नशे की हालत में सिपाही को छोड़कर चोरी का आरोपी फुरकान फरार हो गया और सिपाही सोता रहा। इस मामले के सामने आने के बाद उमानाथ को सस्पेंड कर दिया गया और आरोपी की तलाश शुरू हो गई है।

पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए फुरकान और नशे में मिले सिपाही की वजह से हरदोई पुलिस की खूब किरकरी हो रही है। सोशल मीडिया पर भी लोगों को इस मामले को लेकर सरकार पर तंज कसने का मौका मिल गया है।