प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की रात साल 2018 का पहला इंटरव्यू हिंदी चैनल जी न्यूज को दिया। टीवी पत्रकार सुधीर चौधरी को दिए इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने राजनीति, अर्थव्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय मामलों से लेकर कूटनीति और रोजगार तक के मुद्दों पर खुलकर बातें की। सोशल मीडिया पर उनकी यह खास बातचीत का वीडियो छाया हुआ है। ट्विटर यूजर्स का एक धड़ा इस इंटरव्यू के लिए पीएम मोदी के साथ सुधीर चौधरी को भी ट्रोल कर रहा है। कुछ लोग कह रहे हैं कि जी न्यूज में तो इंटरव्यू दे दिया अब जरा एनडीटीवी में रवीश कुमार को भी समय दे दीजिए।
वहीं एक यूजर ने ट्वीट किया कि देश यह जानना चाह रहा है कि पीएम मोदी एनडीटीवी को कब इंटरव्यू दे रहे हैं। अमर सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अहसास तो ऐसा हो रहा था कि मानो मोदी जी सुधीर चौधरी से नहीं हमसे सीधा संवाद कर रहे थे। ऐसी प्रस्तुति के लिए टीवी चैनल और सुधीर चौधरी को अनेको बधाई।’ एक कमेंट में लिखा गया कि पीएम मोदी हर चैनल को इंटरव्यू देते रहते हैं, लेकिन एनडीटीवी पर रवीश के साथ ही क्यों घबराते हैं। वहां भी बैठिए, रवीश कुमार के सवालों का जवाब दीजिए, तब माना जाएगा कि 56 इंच का शेर। कई कमेंट में यूजर्स सुधीर चौधरी पर भी तंजा कसा है।
देखें ट्वीट्स-
2000 के नोट में चिप की खोज करने वाले महान वैज्ञानिक सुधीर चौधरी की नई पेशकश “पकौड़ा मैन” pic.twitter.com/SvCYxItg2Y
— Rishi Saini (@Rishi_INC) January 20, 2018
अब सुधीर चौधरी के बाद मोदी जी को एक इंटरव्यू रविश कुमार को भी देना चाहिए!!! #OutsmartCancer
— Nawazuddin (Babu) (@SirNawazuddin) January 20, 2018
अहसास तो ऐसा हो रहा था मानो मोदीजी, सुधीर चौधरी से नही हमसे सीधा संवाद कर रहे थे।मंत्रमुग्ध हो गया।ऐसी प्रस्तुति के लिये Zee TV और सुधीर चौधरी को अनेको बधाई।
— Amar Singh (@AmarSin82779955) January 20, 2018
डियर @pankhuripathak जी पकौङे वाली बात बिल्कुल सही है प्रधानमंत्री जी ने सच में 2 करोङ रोजगार के बदले जवाब मे पकौङे वाली उदारण देकर सुधीर चौधरी के साथ साथ पूरे देश को गुमराह किया जो बेहद निंदनीय है। आप खुद देखें pic.twitter.com/vTFEbVMfYI
— Lalu Prasad Yadav (@ModiLeDubega) January 20, 2018
सुधीर चौधरी: 2 करोङ नौकरी देने का वादा किया था विपक्ष का आरोप है पूरा नही किया
मोदीजी: सुधीर जी आप हमें बतायें ZeeNews के बाहर कोई पकोङे बेचता हो और 200रू कमाता हो तो ये रोजगार हुआ कि नही? इनको कोई रजिस्टर में लिखेंगे क्या? वाह! क्या लॉजिक भरा जवाब है ग्लोबल PM का #ModiOnZee— Lalu Prasad Yadav (@ModiLeDubega) January 19, 2018
एक इंटरव्यू हुआ
जो पिछले चार साल में नहीं हुआ वो अब हुआ..पर क्यों हुआ?
केवल Znews पर हुआ..
महान पत्रकार सुधीर चौधरी ने पूछा कि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि बेरोजगारी बढ़ी?
साहेब ने कहा ..कहाँ बढ़ी ? जी न्यूज के बाहर चाय वाला,पकौड़े वाला रोज 200 ₹ कमाते हैं”
ये हमारे महान पीएम हैं— Deval Dublish (@DublishDeval) January 20, 2018
गौरतलब है कि पीएम मोदी से एंकर सुधीर चौधरी ने हर मुद्दों पर सवाल किया। एंकर ने जब पीएम मोदी से सरकार द्वारा किए गए रोजगार के अवसर पैदा करने के वादों को लेकर सवाल किया तब उन्होंने कहा कि अगर जी टीवी के बाहर कोई व्यक्ति पकौड़ा बेच रहा है तो क्या वह रोजगार होगा या नहीं? प्रधानमंत्री के इस जवाब के कारण भी सोशल मीडिया यूजर का एक धड़ा ट्विटर पर उन्हें काफी ट्रोल कर रहा है। कुछ लोग कह रहे हैं कि पीएम मोदी कभी भी चाय और पकौड़ों से ऊपर नहीं उठेंगे। वहीं एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि चाय की सेल के साथ अब पकौड़ों की सेल को भी जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति भीख मांगकर 200 रुपए कमाता है तो वह बेरोजगार कैसे हो सकता है। वहीं एक यूजर ने कहा कि पकोड़े बेचने के लिए वोट नहीं दिया गया था।
