अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह टिम कुक के साथ बैठक करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक मजाकिया वाकया सामने आता है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक का नाम भूल जाते हैं और टिम कुक को टिम एप्पल कह देते हैं। बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी बैठक बुलाई थी।अमेरिकन वर्कफोर्स पॉलिसी एडवाइजरी की बैठक में मौजूदगी दर्ज कराने के बाद ट्रंप प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करने पहुंचे।
अपने संबोधन के दौरान ट्रंप ने कहा कि मैं टिम को कहता था कि आप हमारे यहां और कुछ कीजिए, जिसके बाद अब वह यहां बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं। मैं इसके लिए ‘टिम एप्पल’ का आभार प्रकट करता हूं।’’ ट्रंप यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Trump just called Apple CEO Tim Cook “Tim Apple” pic.twitter.com/gTHHtjWvc9
— Sean O’Kane (@sokane1) March 6, 2019
उनके इस वीडियो पर लोगों ने खूब कमेंट किया है।एक यूजर ने कुक और ट्रंप की तस्वीर को पोस्ट किया है जिसमें टिम एप्पल और प्रेसिडेंट ऑरेंज लिखा हुआ है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है। ट्रंप सोचते हैं कि उनकी तरह हर कोई अपनी कंपनी का नाम अपने सरनेम पर रखता है।एक अन्य यूजर ने तंज लेते हुए लिखा है जैक फेसबुकबर्ग। ट्रम्प की मीटिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। उसे 36 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।


गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं हैं जब ट्रंप ने किसी का नाम लेने में गलती की हो। इससे पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में Lockheed Marillyn को Marillyn Lockheed कहकर संबोधित किया था। बता दें कि टिम कुक 8 साल से एप्पल के सीईओ के पद पर कार्यरत हैं वैल्यूएशन के मामले में एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। शेयर बाजार में उसका मार्केट कैप 828.2 अरब डॉलर है।