साल 2025 में कुंभ मेला आयोजित होने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। इसके मद्देनजर रेलवे स्टेशन को दुरुस्त किया जा रहा है, सड़कों का निर्माण हो या फिर सीसीटीवी लगाना हो प्रशासन तैयारी में लगा हुआ है। इसी बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर साल 2025 में होने वाले कुंभ मेले को लेकर लोगों से राय मांगी है। सोशल मीडिया पर लोग इस पर जवाब दे रहे हैं। 

केशव प्रसाद मौर्य ने मांगीं लोगों से राय

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, ‘प्रयागराज कुंभ 2025 की तैयारी शुरू,सुझाव के लिए निवेदन है!’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय पाठक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सबसे पहले दरोगा भर्ती की जांच करा दो, फिर दोषियों को जेल भेजा जाए। चाहे कितना भी बड़ा आदमी हो, भले आप ही क्यों न हो। फिर कुंभ का सुझाव मांगना।’

शशांक सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘साधू संतों के साथ-साथ प्रयाग राज में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों को भी कुंभ के दौरान अच्छा खाना और कुछ न कुछ प्रोत्साहन राशि मिले।’ अमित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दूसरों की मन की बात कहां सुनी जाती है , हमेशा अपने मन की बात ही दूसरों को सुनाई जाती है।’

शशिकांत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सबसे पहले आप मां गंगा को स्वच्छ करवा दीजिये।’ वीरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘श्रीमान जी कुंभ के साथ-साथ यदि बेरोजगारी और महंगाई पर भी ध्यान दें तो बहुत अच्छा रहेगा।’ आनंद शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि ‘श्रीमान, मास्टर की भर्ती निकालें, हम लोग बेरोजगारी से परेशान हैं। आप क्या जाने क्या होती है बेरोजगारी?’

केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट

एक यूजर ने लिखा कि ‘हां जरूरी है, कम से कम लोग 2025 तक उलझे रहेंगे, भुखमरी, बेरोजगारी, महंगाई भूल कुछ दिन झूम लेंगे।’ शैलेश यादव ने लिखा कि ‘बस कुंभ की तैयारी करो, रोजगार तो दोगे नहीं,सही ही है। जनता इस देश की मूर्ख है।’ विकी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बस यही सुझाव है कि VVIP लोगों के कारण आम लोगों को परेशान ना किया जाए।’

बता दें कि साल 2019 में योगी सरकार द्वारा प्रयागराज में भव्य कुम्भ आयोजित हुआ था। जहां 24 करोड़ लोगों ने डुबकी लगायी थी। तब कुंभ के आयोजन को लेकर शहर में फ्लाईओवर, रेलवे अंडरपास, सड़क और चौराहों को ठीक, चौड़ीकरण किया गया था। अब 2025 के महाकुंभ का आयोजन 2019 के कुंभ से भी भव्य बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।