फिल्मी दुनिया मे खलनायिकी के लिए मशहूर एक्टर प्रकाश राज ने बेंगलुरु प्रेस क्लब और समाचार एजेंसी एएनआई को खुला खत लिखते हुए खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने रविवार को बेंगलुरु में पत्रकारों के साथ की गई चर्चा को लेकर प्रेस क्लब को ओपन लेटर लिखा है। उन्होंने कहा, ‘मैंने पत्रकारों के साथ इसलिए वार्तालाप की, क्योंकि मुझे आप लोगों ने ही वहां बुलाया था। आप लोगों ने ही पत्रकारों के साथ ओपन इंटरैक्शन करने के लिए बुलाया था। मैंने आपका निमंत्रण स्वीकार किया और आया भी। मैंने सभी लोगों की मौजूदगी में पत्रकारों के साथ बातचीत की, हर सवाल का जवाब दिया, लेकिन कुछ देर बाद ही मैंने देखा कि किसी पत्रकार ने राजनीति में एक्टर्स की एंट्री को लेकर मेरे द्वारा कही गई बात को गलत तरीके से लोगों को बताया। उसके बाद उसी बात को हर मीडिया चैनल द्वारा बताया जाने लगा, यहां तक की सोशल मीडिया पर भी वही बात कही जाने लगी।’
An open letter to the press club bengaluru …. and @ANI …what was said and what was not said.. thank you pic.twitter.com/fbCT3vjGlj
— Prakash Raj (@prakashraaj) November 12, 2017
[jwplayer 7tanb4Ak]
प्रकाश राज ने कहा, ‘इन सबके बीच सच्चाई कहां चली गई। मेरे बयान को सभी मीडिया की उपस्थिती में किस वक्त तोड़ मरोड़ा गया, पता नहीं। इस तरह की गलत जानकारी को सही करने के लिए प्रेस क्लब कब कदम उठाएगा। मुझे विश्वास है कि मुझे इसका सही जवाब मिलेगा।’ उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने वहां कहा था कि…अभिनेताओं को सिर्फ इसलिए राजनीति में नहीं आना चाहिए कि वे लोकप्रिय हैं। यह त्रासदी है। कलाकारों को देश जिन मुद्दों का सामना कर रहा है, उसके प्रति स्पष्ट नजरिए के साथ आना चाहिए और लोगों का भरोसा जीतना चाहिए और हमें प्रशंसक के रूप में नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में वोट देना चहिए।’
Look how they distort what u say..clarifying on and all. This is what I said on ACTORS. coming into politics IN today’s press meet … pic.twitter.com/zLYvnhMpUK
— Prakash Raj (@prakashraaj) November 12, 2017
क्या चर्चा थी मीडिया में ?
बता दें कि कुछ न्यूज चैनल और वेबसाइट में यह खबर थी कि प्रकाश राज ने अभिनेता से नेता बनने को त्रासदी बताया था। पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रकाश राज ने कहा था, ‘राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं हो रहा। मुझे अभिनेताओं का राजनीतिक पार्टियों में शामिल होना अच्छा नहीं लगता क्योंकि वे अभिनेता हैं और उनके फैन्स होते हैं। उन्हें अपनी जिम्मेदारियों के बारे में पता होना चाहिए।’
[jwplayer UTfx8WyN]