Poor girl video: सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे तो हर दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है मगर इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं। इस तरह के वीडियो को देखकर हम सीखते हैं कि जो हमारे पास नहीं है उस पर रोने के बजाय जो हमारे पास है उसमें कैसे संतुष्ट रहना है। कहते हैं हालात सब कुछ सिखा देते हैं मगर जब गरीबी साथ हो तो जिंदगी बहुत मुश्किल हो जाती है।

गरीबी में बच्चे अनचाहे काम करने के लिए मजबूर हो जाते हैं। ये बच्चे कई बार इतने भूखे रहते हैं कि एक दाना पाने के लिए तरस जाते हैं। वे भोजन की तलाश करते रहते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दिल को दुखाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची कूड़े की बाल्टी में एक-एक दाना चुन-चुनकर अपना पेट भर रही है।

भोजन के लिए संघर्ष

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो इस समय काफी चर्चा में है। इस वीडियो में सभी लोग कार्यक्रम में एक जगह पर बैठकर पकवान का आनंद ले रहे हैं। भोजन के बाद कई लोग अपनी गंदी प्लेट्स को एक बड़ी सी टोकरी में जमा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक छोटी बच्ची इस टोकरी में रखे प्लेट्स से खाना खाते हुए नजर आ रही है। वह साधारण कपड़ों में है, उसका शरीर मटमैल है, वह अपनी भूख मिटाने के लिए गंदे बर्तन में खाना खोज रही है। वह अपने हाथों से एक-एक दाना चुनकर अपना पेट भर रही है। इतना कुछ होने पर भी वहां मौजूद लोगों ने उसे फेंका हुआ खाना खाने से नहीं रोका और ना ही उसे भोजन की प्लेट दी।

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @official_vishwa_96k से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ”जो लोग कहते हैं कि मेरी किस्मत खराब है, वे इस वीडियो को देखें।” वीडियो के वायरल होते ही इसे लगभग 10 लाख व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो पर कोई लोगों ने रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने कमेंट किया, “उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो उस बच्ची के सामने कबाड़ की प्लेट फेंक रहे हैं, लोग इंसानियत भूल गए हैं।” एक अन्य ने लिखा, “खाना ही सब कुछ है”। खैर, इस वीडियो पर आपकी क्या राय है?

Manmohan Singh Resume: प्रोफेसर, RBI गर्वनर, वित्त मंत्री और पीएम…, मनमोहन सिंह का रिज्यूमे हो रहा वायरल, लोगों को पढ़ने की दी जा रही सलाह