सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख लगभग हर कोई भावुक हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में है ही कुछ ऐसा जिसे देख किसी की भी आंखें नम हो जाएं। इस वीडियो में एक मां है जिसके सामने उसे जवान बेटे की लाश पड़ी है। अपने बेटे की लाश के पास बेसुध पड़ी मां गीली आंखों और भरे गले से बेटे का पसंदीदा गीत गा रही है। इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि मां ऐसी ही होती है। मामला छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव का है।

गीत गाकर बेटे को अंतिम विदाई देने वाली मां का नाम है पूनम विराट। पूनम मशहूर लोक गायक दीपक विराट की पत्नी हैं। पूनम विराट भी लोक कला जगत का जाना माना नाम हैं। इस शनिवार 2 नवंबर को उनके बेटे सूरज विराट का निधन हो गया। सूरज की सांसें हृदयाघात ने छीन लीं। 30 साल के जवान बेटे की लाश पूनम और विराट के सामने पड़ी थी और वह अपने बेटे की इच्छा को पूरा कर रहे थे।

सूरज विराट भी छत्तीसगढ़ में लोक कला मंच के जबरदस्त कलाकार थे। पूनम विराट ने ना जाने कितने ही मंचों से सैकड़ों बार ‘चोला माटी के राम’ गीत गाया है। ये गीत पूनम विराट की पहचान थी और उनके बेटे की पहली पसंद। बेटे की इच्छा थी कि वह जब भी इस दुनिया से रुखसत हो उसकी अंतिम यात्रा में इसे गाया जाए।

बेरहम वक्त ने ये जिम्मेदारी पूनम को सौंप दी। सफेद कफन में बेटे की लाथ के सामने रोते हुए पूनम ने अपने लाल की आखिरी इच्छा पूरी की। इस पूरे मंजर को किसी ने अपने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। हर शख्स मां के इस प्यार और हिम्मत को देख स्तब्ध है।

लोग लिख रहे हैं कि ऐसी मां को शत् शत् प्रणाम है। वहीं बहुत से लोग ये लिख रहे हैं कि ईश्वर भी कभी-कभी ऐसी चीजें देखने को मजबूर कर देता है जिसे शायद ही कोई मां-बाप देखना चाहे। सोशल मीडिया में यूजर्स के रिएक्शन्स देख लग रहा है कि पूनम विराट ने जिस तरह से अपने बेटे को श्रद्धांजलि दी है वह लंबे वक्त तक लोगों के दिलोदिमाग पर छाया रहेगा।