लेखक शोभा डे ने जिस मोटे पुलिसकर्मी का टि्वटर पर मजाक उड़ाया था, वह मध्यप्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर हैं। उनका वजन 180 किलोग्राम हैं। उनका कहना है कि उनका वजन इंसुलिन का संतुलन बिगड़ने की वजह से बढ़ा है। डे ने मंगलवार को दौलतराम जोगावत की तस्वीर टि्वटर पर शेयर करते हुए लिखा था, ‘आज मुंबई में भारी पुलिस बंदोबस्त है।’ इसके बाद कई टि्वटर यूजर्स ने शोभा डे को निशाने पर लिया और उनका मजाक बनाया था। शोभा डे ने इस तस्वीर को मुंबई पुलिस की बताकर टि्वटर पर पोस्ट किया था।

जोगावत मध्य प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं, अभी वे नीमच पुलिस लाइन में कार्यरत हैं। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने जोगावत के हवाले से लिखा है, ‘मेरा वजन ज्यादा खाने की वजह से नहीं बल्कि मेरी बीमारी की वजह से बढ़ा है। मैंने साल 1993 में पित्ताशय का ऑपरेशन करवाया था, जिससे मेरे इंसुलिन का संतुलन बिगड़ गया और मेरा मोटापा बढ़ गया।’

डे के मजाक उड़ाए जाने पर दुखी जोगावत ने कहा, ‘अगर मैडम चाहें तो मेरा इलाज करा सकती हैं। पतला कौन नहीं होना चाहता।’ रिपोर्ट में नीमच एसपी के हवाले से लिखा गया है कि इतना वजन होने के बाद भी जोगावत पूरी लगन से अपना काम करते हैं। उनकी जांच की कोर्ट ने कई बार तारीफ भी की है।

बता दें, शोभा डे ने ट्वीट करके मुंबई पुलिस का जब मजाक उड़ाने की कोशिश की तो वह दाव उनका उल्टा पड़ गया। मुंबई पुलिस ने शोभा डे को जवाब देते हुए कहा था कि जिस पुलिसकर्मी की आपने तस्वीर पोस्ट की है, वह पुलिसकर्मी हमारा नहीं है और उसने जो वर्दी पहन रखी है, वह भी हमारी नहीं है। मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया था, ‘मिस डे हम लोगों को भी मजाक पसंद है लेकिन इस बार यह बिल्कुल ठीक नहीं है। यूनिफॉर्म या फिर यह पुलिसवाला हमारा नहीं है। हम लोग आप जैसे जिम्मेदार नागरिक से इससे बेहतर उम्मीद रखते हैं।’

मुंबई पुलिस के जवाब देने के बाद भी शोभा डे ने एक और ट्वीट किया था। इस ट्वीट में शोभा डे ने मुंबई पुलिस को एक सलाह दी थी। शोभा डे ने लिखा था, ‘मुंबई/महाराष्ट्र पुलिस, प्रणाम। अगर यह तस्वीर असली है और इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है तो किसी डाइटिशियन से सलाह लें।’