दीवानियत फिल्म का गाना लोगों का काफी पसंद आया है, फिल्म के गानों का क्रेज अभी भी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। इस गाने को पसंद करने वालों के लिए पुलिस ऑफिसर ने अपनी आवाज में तेरे दिल पर हक मेरा है… गाने को गाया है। पुलिस ऑफिसर की आवाज सीधा लोगों के दिलों में घर कर गई है। इस गाने को पुलिस वाले ने इतनी सुरीली और अलग अंदाज में गाया है कि लोग इनकी आवाज के दीवाने हो गए हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि सर आपको तो सिंगर बनना था आप पुलिस वाले कहां से बन गए।

काम से रोज की तरह सब्जी का थैला लिए पिता लौटे घर, पत्नी ने कहा- सीए बन गया है ये; बेटे के गले लग फफक कर लगे रोने, Video Viral

लोगों ने इस वीडियो पर काफी जमकर कमेंट किया है, सभी लोगों ने पुलिस ऑफिसर के गाने और उनकी आवाज की तारीफ की है। गाने के इस वीडियो क्लिप को पुलिस ऑफिसर की इंस्टा आईडी से शेयर किया गया है। लोग पुलिस ऑफिसर के गायिकी के कायल हो गए हैं। लोगों ने उनसे और गाने की डिमांड है। लोगों का कहना है कि ऑफिसर की आवाज इस गाने के लिए एकदम परफेक्ट है। बता दें कि पुलिस ऑफिसर का नाम रजत राठौर है। वे पुलिस ऑफिसर हैं मगर उन्हें सिंगिंग का शौक है। उनके इंस्टा अकाउंट पर इंडियन ऑयल स्टेज पर उन्हें परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है।

जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है! दोस्तों के साथ झूला झूलते समय हुई लड़की की मौत, लड़का जगाने की करता रहा कोशिश, Video Viral

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस ऑफिसर कार के अंदर बैठे हैं और दीवानियत फिल्म का गाना गा रहे हैं, उन्होंने लिखा है कि जिन्हें यह गाना पसंद है उनके साथ शेयर कीजिए। खैर, आपकी इस वीडियो क्लिप पर क्या है।

देखें वायरल वीडियो-