भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को कोरिया ओपन का खिताब जीता। कोरिया ओपन खिताब जीतने वाली सिंधु पहली भारतीय शटलर भी बनीं। पीवी सिंधु की इस उपलब्धि पर उनके लिए बधाई संदेश मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पर छाए रहे। इस जीत के अगले दिन मशहूर गीतकार और पूर्व राज्य सभा सांसद जावेद अख्तर ने भी ट्वीट कर पीवी सिंधु को बधाई दी। लेकिन पीवी सिंधु को बधाई देने पर लोगों ने उन्हें भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। दरअसल हुआ ये कि स्टार शटलर सिंधु ने रविवार को जीत के बाद अपना खिताब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित किया। सिंधु ने जीत के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि वो अपनी जीत प्रधानमंत्री को डेडिकेट करती हैं। सिंधु ने पीएम मोदी के लिए ट्वीट किया, ‘मैं ये जीत अपने प्यारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन के मौके पर समर्पित करती हूं।’
P V SINDHU ZINDABAD !!!
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) September 18, 2017
इससे पहले पीएमओ की तरफ से सिंधु की जीत के बाद ट्वीट किया गया था, ‘पीवी सिंधु को कोरिया ओपन जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई। पूरे देश को आप पर गर्व है सिंधु।’
Congratulations to @Pvsindhu1 on emerging victorious in the Korea Open Super Series. India is immensely proud of her accomplishment: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 17, 2017
कोरिया ओपन में जीत के अगले दिन सोमवार को जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा- पीवी सिंधु जिंदाबाद।
P V SINDHU ZINDABAD !!!
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) September 18, 2017
जावेद अख्तर का ट्वीट देखते ही लोग उनपर टूट पड़े और उनकी चुटकी लेने लगे। लोगों ने लिखना शुरू कर दिया कि सिंधु ने अपनी जीत पीएम को समर्पित की इसीलिए आप ट्वीट कर अपनी उदासी को छुपा रहे हैं क्या? वहीं बहुत से लोगों ने ये भी लिखा कि एक दिन बाद ट्वीट कर रहे हो..अबी तक सोए थे क्या? इसी तरह के तमाम ट्वीट आए जिसमें जावेद अख्तर को भला-बुरा कहा गया।