प्रधानमंत्री कार्यालय के पाकिस्तान से जुड़ा ट्वीट करने पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है। लोग जमकर सरकार को खरी-खरी सुना रहे हैं। दरअसल सोमवार (1 अक्टूबर, 2018) को पीएमओ इंडिया ने एक अखबार की कटिंग के साथ ट्वीट किया। इसके साथ ही लिखा गया, ‘दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।’ इसी ट्वीट के जवाब में ट्विटर यूजर्स राजेश शर्मा ने तंज कसते हुए लिखा, ‘अब तो पाकिस्तनी हेलीकॉप्टर भी हमारी सीमा में घुसने लगे और चीन के सैनिक हमारी सीमा में खाना खाकर चले जाते हैं।’ दरअसल पीएमओ ने अखबार की जो कटिंग शेयर की है उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों को प्रमुखता से छापा गया है। अखबार में पीएम के मन की बात के कार्यक्रम के हवाले से लिखा गया है, ‘पीएम मोदी ने इशारों में पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि हमारे सैनिक देश की शांति और प्रगति को नष्ट करने का प्रयास करने वाले को मुंहतोड़ जवाब देंगे।’ अखबार में आगे लिखा गया कि भारत शांति में पूरा विश्वास करता है, लेकिन अपनी संप्रभुता और सम्मान के साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगा। प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ के एक दिन बाद अपने 48वें रेडियो मन की बात कार्यक्रम में कही।
पीएमओ के इसी ट्वीट पर गुस्सा जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘देश की रक्षा तो कभी से सेना ही करती है। पर नफा नुकसान सरकार के पाले में जाता है, इसलिए कांग्रेस को विपक्ष में बिठाया था, उसके चेले भी तब ऐसी ही बाते करते थे।’ प्रिया इंडियन लिखती हैं, ‘पीएमओ के शर्म नहीं आती पेपर कटिंग शेयर करते हुए। एक बात बताओ तुम पेपर की न्यूज से चलते हो या पेपर तुम्हारी न्यूज से?’ एक यूजर लिखते हैं कि मोदी सेना का अपमान कर रहे हैं।
वहीं डॉक्टर रानू लिखते हैं, ‘पीएम मोदी जवाब देते-देते, देश के जवान शहीद हो गए। 56 इंच यूजलैस हो गए।’ अतुल शर्मा लिखते हैं, ‘अगली बार ट्वीट तब ही करना जब आपने कुछ किया हो सचमुच, हम यह सुन-सुन कर थक गए हैं। मैं समझ नहीं पाया कि हम एक्शन के लिए किसका इंतजार कर रहे हैं। तुरंत सख्त कार्रवाई करें। जो मर रहे हैं वो भी किसी के बच्चे हैं।’ मुर्तजा लिखते हैं, ‘लेकिन इसके लिए आपको मोदी जी फिर से गुजरात का मुख्यमंत्री बनना पड़ेगा तभी आप मुहतोड़ जवाब दे सकते हो’
दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। pic.twitter.com/FsBlKyturD
— PMO India (@PMOIndia) October 1, 2018
