प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ट्वीट जो उन्होंने तीन साल पहले किया था वो एक बार फिर से ट्विटर पर रिट्वीट किया जा रहा है। इस ट्वीट के साथ यूजर्स लिख रहे हैं कि मोदी जी हमें आपका ये ट्वीट याद है..क्या आपको याद है? दरअसल प्रदानमंत्री मोदी ने 2014 में लोकसभा चुनावों से पहले एक ट्वीट करते हुए यूपीए सरकार पर करारा हमला किया था। इस ट्वीट में नरेंद्र मोदी ने लिखा था कि निर्भया को मत भूलना, बेरोजगार युवाओं को मत भूलना, आत्महत्या कर रहे किसानों को मत भूलना, ये भी मत भूलना कि कैसे हमारे सैनिकों के सिर काट दिये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के इसी ट्वीट को यूजर्स रिट्वीट कर रहे हैं। पीएम के इस ट्वीट में निर्भया की बात कही गई है। अभी हाल ही में निर्भया जैसा ही घिनौना कांड हरियाणा के रोहतक में भी पेश आया जहां 23 साल की दलित युवती के साथ बलात्कार करके उसके शव को क्षतविक्षत हालत में मैदान में फेंक दिया गया था। रोहतक में हुए इस घिनौने कांड का हवाला देते हुए लोग पीएम के ट्वीट को रिट्वीट कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि सर अपने ट्वीट में निर्भया की जगह रोहतक कर दीजिए बाकी स्थिति आज भी वही है।
Don’t forget Nirbhaya. Dont forget unemployed youth. Dont forget farmers committing suicide. Dont forget how our soldiers were beheaded.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2014
प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए रेडियो मिर्ची के आरजे आकाश बैनर्जी ने लिखा – हम रोहतक को नहीं भूलेंगे, हम रोजगार वाले जुमले को नहीं भूलेंगे, हर साल 12 हजार किसानों की आत्महत्या को नहीं भूलेंगे, हम नहीं भूलेंगे कि कैसे आज भी हमारे सैनिकों के सिर काटे जा रहे हैं।
कुछ यूजर्स ने लिखा कि इन्हीं सब चीजों से परेशान होकर हमने आपको वोट किया था, लेकिन आज भी स्थिति वही है। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि आपका ये ट्वीट सदाबहार है।आज के हालात देखकर लगता है कि आपकी बातें सिर्फ चुनाव जीतने के लिए थी।
@narendramodi_in Sir hum to nahi bhule par aap bhul Gaye
— Mandip singh (@sangha22g) May 16, 2017
@narendramodi_in Sir, these tweets are pure gold. They prove beyond doubt that every thing you said pre may 2014, was just to win elections.
— sahir (@shkspeaks) May 16, 2017