संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती को लेकर उनके फिल्म के सेट पर ही करणी सेना ने बीती 27 जनवरी को हमला किया था। संगठन के लोगों ने दावा किया था कि फिल्म रानी पद्मावती से जुड़े इतिहास से छेड़छाड़ है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना ट्वीट सुर्खियों में हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कला पर किसी भी तरह की बंदिश नहीं लगाई जा सकती और कला की कोई हद नहीं होती है। पीएम का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हो रहा है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट के जरिए लोग फिल्मकार पर हुए हमले की निंदा कर रहे हैं। वहीं ट्वीट अब लोगों के बीच खूब वाइरल हो रहा है। वहीं संजय लीला भंसाली पर हुए इस हमले की सभी निंदा कर रहे हैं। बॉलीवुड जगत भी खुलकर हमले की निंदा कर रहा है और भंसाली का समर्थन कर रहे हैं।
वहीं राजस्थान में भंसाली पर करणी सेना द्वारा किए गए हमले के बाद निर्देशक ने पद्मावती का जयपुर का शूट कैंसिल कर दिया था और वापस मुंबई चले गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फैसला भंसाली ने सेट पर हुए हमले के बाद लिया था।
देखें ट्वीट और प्रतिक्रियाएं
Art can't have any restrictions or limits: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 13, 2016
https://twitter.com/fakesumit/status/825247997659402240
really do you really mean that?
— ZainabHafeez (@ZainabHafeez11) January 28, 2017
See even Modiji is supporting Sanjay Leela Bhansali 🙁 pic.twitter.com/GsVHQNLVNB
— The Lying Lama 2.0 (@KyaUkhaadLega) January 28, 2017
and then the #SanjayLeelaBhansali episode happens to prove @narendramodi's this statement wrong.
— RK (@rohit2250) January 28, 2017

