प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 दिसंबर को राष्‍ट्र को संबोधित कर सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नोटबंदी के बाद वह एक और बड़ा ऐलान नए साल से पहले करेंगे। बैंक खातों में पुराने नोट जमा कराने की समयसीमा शुक्रवार (30 दिसंबर) को खत्‍म हो रही है। सूत्रों का कहना है कि मोदी नकदी बढ़ाने को लेकर उठाए गए कदमों के बारे में बात कर सकते हैं, क्‍योंकि यह नोटबंदी के बाद सबसे बड़ी समस्‍या बनकर उभरी है। वह सरकार के इस कदम के बाद अर्थव्‍यवस्‍था के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में भी बात कर सकते हैं। नोटबंदी से बाजार में मौजूद 86 फीसदी नकदी एक झटके में बाहर कर दी गई थी जिसके बाद नकदी की भारी कमी देखने को मिल रही है। यह खबर आते ही सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई है। 8 नवंबर को 500, 1000 के नोट बंद कर झटका देने वाले पीएम अब क्‍या ऐलान करेंगे, इसे लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है।

इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल रोशन ने लिखा, ”टाइम्‍स नाऊ से अरनब के छोड़ने के बाद, राष्‍ट्र के नाम संबोधन का अधिकार सिर्फ नरेंद्र मोदी के पास रह गया है और वह उसका सबसे अच्‍छा प्रयोग कर रहे हैं।” एक ट्रोल अकाउंट ने लिखा, “मित्रों आज रात 12 बजे से साल 2016 मान्य नही होगा।” वहीं एक अन्‍य अकाउंंट से 2000 रुपए के नए नोट में चिप होने की अफवाह पर पीएम से सफाई की उम्‍मीद की गई। उसने लिखा, ”31 Dec 7:30 PM मितरों, 2000 के नोट में चिप है, जय हिंद।” एक अन्‍य यूजर ने लिखा, ”शायद पहली बार 31 दिसंबर को ऐसा होगा जब लोग पार्टी कम और प्रार्थना ज्‍यादा कर रहे होंगे।”

देखें, ट्विटर पर यूजर्स कैसे कयास लगा रहे हैं:

https://twitter.com/thewisecrab/status/814354845515665408

https://twitter.com/TheBanat/status/814403611388047365

https://twitter.com/GappistanRadio/status/814352773017837569

https://twitter.com/Yash_4you/status/814393239797010432

https://twitter.com/SupraMario/status/814351472523517952

https://twitter.com/MangoBwoy/status/814367103947935744

केंद्र सरकार ने अध्‍यादेश जारी कर पुराने प्रतिबंधित नोट (500, 1000 रुपए) को रखने तथा जमा कराने की सीमा तय कर दी है। इस अध्‍यादेश का नाम ‘द स्‍पेसिफाइड बैंक नोट्स सीजेशन ऑफ लायबिलिटीज ऑर्ड‍िनेंस’ है।

एक व्‍यक्ति 500 या 1000 रुपए के अधिकतम 10 नोट अपने पास रख सकेगा। लोग पुराने नोट 30 दिसंबर तक बैंकों में और अगले साल 31 मार्च तक भारतीय रिजर्व बैंक में जमा कर सकते हैं।