कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताना मारा है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि पीएम भारत माता की जय भी कागज देखकर बोलते हैं। सुरजेवाला ने इस बाबत एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें पीएम कागज पर देखकर भारत माता की जय बोलते दिख रहे थे। कांग्रेस की इस टिप्पणी से पहले पीएम मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कागज पर देखकर भाषण देने की चुनौती दे चुके हैं। वहीं, गुरुवार (तीन मई) को पीएम ने गुलबर्गा में रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
मैसूर में एक रैली में पीएम ने कहा था, “मैं चुनौती देता हूं कि आप (राहुल) सरकार की उपलब्धियों पर 15 मिनट तक लिखे हुए भाषण को देखकर बोलें। हिंदी, अंग्रेजी या फिर अपनी मातृ भाषा में।” ऐसे में ताजा मामले में सुरजेवाला का ताना पीएम के इन्हीं हमलों का जवाब माना जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने गुरुवार शाम एक ट्वीट किया। लिखा, “आदरणीय मोदी जी, अब आप ‘भारत माता की जय’ भी कागज से पढ़ कर बोलते हैं। जय हो।” सुरजेवाला ने इसी के साथ मोदी के उस पुराने भाषण की क्लिपिंग अपलोड की थी, जिसमें वह किसी रैली में थे। पीएम कागज पर बार-बार देख कर भीड़ को संबोधित कर रहे थे। सुरजेवाला ने दावा किया कि पीएम भारत माता की जय भी देख कर बोल रहे थे, जो कागज पर लिखा था।
आदरणीय मोदी जी,
अब आप ‘भारत माता की जय’ भी काग़ज़ से पढ़ कर बोलते हैं।
जय हो! pic.twitter.com/lFWjwMwIhr— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 3, 2018
बता दें कि पीएम के हमले पर कांग्रेस अध्यक्ष भी कई बार पलटवार कर चुके हैं। वह खुली चुनौती देते हुए कह चुके हैं, “मोदी जी, मुझे 15 मिनट दे दीजिए। आप मेरे सामने खड़े नहीं हो पाएंगे। जनता के सवालों के जवाब नहीं सकेंगे।” एक अन्य रैली के दौरान राहुल ने यह भी कहा, “पीएम जब घबराते हैं, तब वह किसी न किसी की बुराई करते हैं। नीरव मोदी-बीएस येदिरुरप्पा के सवाल पर वह क्यों नहीं बोलते?”
