देश आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 73वीं जयंती पर उन्हें याद कर रहा है और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने राजीव गांधी को याद करते हुए ट्वीट किया और लिखा, ‘आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर हम उन्हें याद करते हैं और देश के लिए उनके योगदान को याद करते हैं।’ पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के तमाम दूसरे नेताओं ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी है और उन्हें याद किया है। लेकिन बीजेपी के नेता द्वारा  पूर्व पीएम राजीव गांधी को लेकर विवादास्पद ट्वीट किया है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘क्या आज मॉब लिंचर राजीव गांधी का जन्म दिन है।’

इस ट्वीट के साथ तजिंदर बग्गा ने पूर्व पीएम राजीव गांधी का वो वीडियो लगाया है, जिसमें राजीव अपनी मां और देश की प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी की मौत के बाद एक विवादास्पद भाषण देते नजर आ रहे हैं। इस भाषण में राजीव गांधी इंदिरा गांधी के मौत के बाद देश में भड़के सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए कहते हैं कि जब एक बड़ा पेड़ गिरता है तो आस-पास कुछ हलचल जरूर होती है। 46 सेकेंड के इस वीडियो में राजीव गांधी एक भीड़ को संबोधित करते हुए नज़र आ रहे हैं। राजीव कहते हैं, ‘जब इंदिरा जी हत्या हुई थी तब हमारे देश में कुछ दंगे फसाद हुए थे, हमें मालूम है कि भारत की जनता के दिल में कितना क्रोध आया, कितना गुस्सा आया और कुछ दिन के लिए लोगों को लगा कि भारत हिल रहा है लेकिन जब भी कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती थोड़ी हिलती है।’ बता दें कि जनसत्ता इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकता है।

बता दें कि राजीव गांधी को देश में कम्प्यूटर और संचार क्रांति का जनक माना जाता है। पीएम रहते हुए उन्होंने देश में कम्प्यूटर और टेलिफोन को बढ़ावा दिया था और सरकारी दफ्तरों में मशीनीकरण की शुरुआत की थी। राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। वे 1984 से लेकर 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। 21 मई 1991 को एक चुनावी रैली के दौरान पेरंबदूर में राजीव गांधी की बम विस्फोट में हत्या कर दी गई थी।