सोमवार 1 मई को जम्मू कश्मीर के पुंछ में दो भारतीय जवानों के शवों के साथ पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई बर्बरता के बाद से पूरा देश गुस्से में नजर आ रहा है। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह यही सवाल उठ रहा है कि कब तक हिंदुस्तान पाकिस्तान की इस तरह की हरकतें झेलता रहेगा। सत्ताधारी एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सवाल हो रहे हैं कि कब पाक की इन नापाक हरकतों के लिए सबक सिखाया जाएगा। पुंछ सेक्टर की घटना से लोग इतने दुखी हैं कि स्कूल-कॉलेजों से लेकर गली-नुक्कड़ तक पर यही बहस चल रही है कि हमारी सरकार कुछ करती क्यों नहीं। कुछ लोग पीएम मोदी और भाजपा के नेताओं के उन बयानों की चर्चा भी कर रहे हैं जब वो विपक्ष में रहकर यूपीए सरकार की नाकामयाबी के लिए दिया करते थे। सोशल मीडिया पर इन दिनों भाजपा नेताओं के बयानों के पुराने वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी एक पुराना बयान इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
नरेंद्र मोदी का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो तब का है जब वो देश के पीएम ना होकर गुजरात के मुख्यमंत्री थे। 1 मिनट 26 सेकेंड के इस वीडियो में मोदी कांग्रेस की यूपीए सरकार पर जमकर हल्ला बोल रहे हैं। वीडियो में मोदी सीमा पर शहीद हो रहे जवानों और पाकिस्तान के साथ मधुर रिश्तों पर सरकार को जमकर लताड़ लगा रहे हैं। मोदी कहते सुनाई दे रहे हैं कि शर्म आनी चाहिए ऐसी सरकार को जो दिंदुस्तान के लोगों के मन पर लगी चोट पर आप लोग एसिड छिड़क रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि, ‘अब कहां हो साहब अब तो आपका दौर है । क्या शर्मा के गायब हो? आइये कुछ तो बताइए इन शहीदों के परिजनों से.. ये आपसे पूंछ रहे है । आपके सवा सौ करोड़ प्यारे देश वासी इन्तज़ार कर रहे हैं।’
