प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बाथरूम में रेनकोट’ वाले बयान पर ट्विटर पर मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं। मोदी के बयान पर Sify.com के कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने एक कार्टून बनाया। कार्टून में मोदी और मनमोहन दोनों पर निशाना साधा गया था। कार्टून में मनमोहन को यूपीए के वक्त में हो रहे घोटालों के वक्त रेनकोट पहने दिखाया गया था। वहीं मोदी को गुजरात दंगों के वक्त रेनकोट पहने दिखाया गया। पोस्टर के साथ नरेंद्र मोदी और मनमोहन सिंह ‘एक भी दाग नहीं लगा’ बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ट्विटर पर इसके अलावा भी लोग मोदी के बयान की बात कर रहे हैं। कोई इसे सही बता रहा है तो कोई गलत। लोग अपने पक्ष के समर्थन में तरह-तरह की बात और फोटो शेयर कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘मोदी ने तो मनमोहन को बस रेनकोट कहा, कांग्रेस तो उन्हें गुलामों की तरह रखती थी।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘जिस मनमोहन सिंह पर मोदी ने रेनकोट वाला बड़ा बयान दिया उनकी सरकार में मोदी के मुकाबले कहीं ज्यादा नौकरियां थीं। ‘

दरअसल, मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा था, ‘बाथरूम में रेनकोट पहनकर नाहने की कला तो सिर्फ डॉक्टर साहब के पास थी।’ दरअसल, मोदी कांग्रेस के कार्यकाल में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए इस बात पर आए। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में इतने घोटाले हुए फिर भी उनपर कोई दाग नहीं लगा। उन्होंने यह भी कहा कि मनमोहन सिंह 30-35 साल तक देश के बड़े आर्थिक फैसले लेने वाले लोगों के समूह में बने रहे थे।

देखिए कैसे-कैसे कार्टून और कमेंट आ रहे हैं