हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेताओं में से एक विनोद खन्‍ना का गुरुवार (27 अप्रैल) को मुंबई के एक अस्‍पताल में निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से बीमार थे। विनोद खन्ना पंजाब के गुरदासपुर से 4 बार सांसद भी रह चुके हैं। संसद का सफर उन्होंने बीजेपी के टिकट पर तय किया था। अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट में विनोद खन्ना मंत्री भी रह चुके हैं। इस मशहूर अभिनेता की मौत की खबर से पूरा देश सदमे में हैं। राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक ने विनोद खन्ना की मृत्यु पर दुख प्रकट किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो विनोद खन्ना के निधन पर भी प्रधानमंत्री की चुटकी लेने से बाज नहीं आ रहे।

दरअसल विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में पीएम ने लिखा कि एक मशहूर अभिनेता, जुझारू राजनेता और शानदार इंसान के रुप में विनोद खन्ना हमेशा याद किये जाएंगे। पीएम के इस ट्वीट पर कुछ यूजर्स तो ऐसे थे जिन्होंने उनके दुख और ट्वीट को समझा। लेकिन बहुत से यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने पीएम के ट्वीट पर नाराजगी जाहिर करते हुए आपत्ति जताने लगे।

कुछ यूजर्स ने पीएम के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि एक बार फिर से देश ने दिखा दिया कि किसी फिल्मी कलाकार की मौत सैनिकों की मौत से ऊपर है। वहीं एक यूजर ने पीएम के ट्वीट के जवाब में लिखा कि सर कश्मीर के आतंकियों और देश में नक्सलियों के खिलाफ जल्द कोई कड़ी कार्रवाई कीजिए, कब तक हमारे जवान शहीद होते रहेंगे।

 

आपको बता दें कि गुरुवार को विनोद खन्ना ने 70 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि वो पिछले लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।