हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेताओं में से एक विनोद खन्ना का गुरुवार (27 अप्रैल) को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से बीमार थे। विनोद खन्ना पंजाब के गुरदासपुर से 4 बार सांसद भी रह चुके हैं। संसद का सफर उन्होंने बीजेपी के टिकट पर तय किया था। अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट में विनोद खन्ना मंत्री भी रह चुके हैं। इस मशहूर अभिनेता की मौत की खबर से पूरा देश सदमे में हैं। राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक ने विनोद खन्ना की मृत्यु पर दुख प्रकट किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो विनोद खन्ना के निधन पर भी प्रधानमंत्री की चुटकी लेने से बाज नहीं आ रहे।
दरअसल विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में पीएम ने लिखा कि एक मशहूर अभिनेता, जुझारू राजनेता और शानदार इंसान के रुप में विनोद खन्ना हमेशा याद किये जाएंगे। पीएम के इस ट्वीट पर कुछ यूजर्स तो ऐसे थे जिन्होंने उनके दुख और ट्वीट को समझा। लेकिन बहुत से यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने पीएम के ट्वीट पर नाराजगी जाहिर करते हुए आपत्ति जताने लगे।
Will always remember Vinod Khanna as a popular actor, dedicated leader & a wonderful human. Pained by his demise. My condolences.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 27, 2017
कुछ यूजर्स ने पीएम के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि एक बार फिर से देश ने दिखा दिया कि किसी फिल्मी कलाकार की मौत सैनिकों की मौत से ऊपर है। वहीं एक यूजर ने पीएम के ट्वीट के जवाब में लिखा कि सर कश्मीर के आतंकियों और देश में नक्सलियों के खिलाफ जल्द कोई कड़ी कार्रवाई कीजिए, कब तक हमारे जवान शहीद होते रहेंगे।
@narendramodi आज फिर देश ने दिखा दिया की वो कितना महान है, एक फ़िल्मी हीरो के जाने का ग़म,देश के असली हीरोज़ पर भारी पड़ गया #VinodKhanna #KupwaraAttack
— Divya Sharma (@SharmaGki_Londi) April 27, 2017
@narendramodi Sir pls take serious action agst naxalis & militants in Kashmir, v cant see everday our soldier’s dying
— Pooja Bhardwaj (@pjbhardwaj1977) April 27, 2017
@narendramodi Sir we lost 3 brave heros too in Kupwara , pls action
— Bobby Deol (@thebobbydeoII) April 27, 2017
@narendramodi Sir Sukuma ka Kya Kiya,Maos use rocket launchers,U have given tik-tik Gun only to CRPF personal,give full power,court,media is not in battle
— shailendrakumarpande (@shailen00864175) April 27, 2017
आपको बता दें कि गुरुवार को विनोद खन्ना ने 70 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि वो पिछले लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।

