नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरने के लिए #रोतडू_मोदी ट्रेंड कर रहा है। इसपर पीएम मोदी के भावुक होने को निशाना बनाया जा रहा है। कोई कह रहा है, ‘देशवासी भूख से बिलख रहे, राजा आंसू बहाने में लगा है, फ़िक्र है उसे सिर्फ TRP की, देश सारा लाइन में खड़ा है’ दूसरे ने लिखा, ‘पत्रकार: बाजार मे मंदी आई,लोग मरे। सरकार क्या कर रही है? जेटली: सरकार काम कर रही है। परसो PM रोये, आज भी रोये, कल फिर रोयेगे’, तीसरे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा देश ने PM चुना है या तुलसी बहु ?, इसके अलावा कोई सवाल कर रहा है कि जो खुद रोना चालू कर देता है वो दूसरों के आंसू कैसे पोछेगा ? इसके अलावा कई लोग पीएम को बेस्ट एक्टर करार दे रहे हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार (22 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सांसदों को नोटबंदी पर संबोधित करते हुए भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी को सर्जिकल स्ट्राइक ना कहा जाए। 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बैन करने का फैसला गरीबों की मदद के लिए किया गया है। पीएम ने कहा कि विपक्ष गलत जानकारी फैला रहा है। इससे पहले पीएम मोदी गोवा में एक कार्यक्रम में दौरान भी भावुक हो गए थे। तब उन्होंने भावुक होते हुए कहा था कि उन्होंने देश के लिए अपना घर-परिवार छोड़ दिया था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम मोदी के भावुक होने पर निशाना साधा था। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा था, ‘कल मेरे पास गुजरात से कुछ लोग आए। बोले कि जब भी मोदी जी किसी मुद्दे पर फँस जाते हैं तो रोने का नाटक करते हैं और अपनी जान को ख़तरा होने की बात कहते हैं। पिछले कुछ दिनों में नोटबंदी पर मोदी जी आज दूसरी बार रोए। और आज एक ही भाषण में तीन बार रोए। मोदी जी, आप ने पूरे देश का बेड़ा गरक कर दिया। सब लोग परेशान हैं। आपकी वजह से आज लोग रो रहे हैं, मर रहे हैं। हमें लोगों के आँसू पोंछने वाला और उनके दुःख दूर करने वाला PM चाहिए। रोज़ रोने वाला PM नहीं चाहिए।’
अब #रोतडू_मोदी पर कैसे-कैसे ट्वीट आ रहे हैं, देखिए-
https://twitter.com/mehrajnizami/status/801313811768737794
जब वो सारे हथकंडे खो देता
वो अंत में रो देता है #कटाक्ष#रोतडू_मोदी
— Pravin Srivastava (@Pravin_IAC) November 23, 2016
https://twitter.com/DigitalAtheist_/status/801309037484711936
देशवासी भूख से बिलख रहे,
राजा आंसू बहाने में लगा है,
फ़िक्र है उसे सिर्फ TRP की,
देश सारा लाइन में खड़ा है#रोतडू_मोदी#ਪੰਜਾਬ_ਇੰਕਲਾਬ_ਰੈਲੀ— Differentitis (@ProudIndian66) November 23, 2016
He is a Best PM ???
NO ….He is best Actor ???#रोतडू_मोदी pic.twitter.com/Nm65p5lTXq— Ankita Shah (@Ankita_Shah8) November 23, 2016
मोदी जी,
आपको आंसू पोंछने के लिए PM बनाया है, आंसू बहाने के लिए नहीं#रोतडू_मोदी
— Differentitis (@ProudIndian66) November 23, 2016
किसी को पता हो तो मुझे भी बता दो कि –
“मोदी जी
‘चुनाव’ जीते थे
या
“#रोतडू_मोदी” का Title ?— Nishant Sharma (@INishant_Sharma) November 23, 2016