मणिपुर में हो रही हिंसा पर विवाद चल रहा है। अब दो महिलाओं के साथ हुए यौन शोषण पर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 20 जुलाई को मणिपुर की घटना की निंदा की है और कड़ी कार्रवाई की बात कही है। प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर पर अपनी बात रखते हुए छत्तीसगढ़ और राजस्थान का भी जिक्र किया, इससे कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत नाराज हो गईं।

क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मणिपुर की जो घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली है। गुनाह करने वाले कितने और कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है। पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध के प्रति कठोर कदम उठाने की अपील करते हुए कहा, ‘घटना चाहे राजस्थान की हो, छत्तीसगढ़ की हो या फिर मणिपुर की हो, कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मैं विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा।’

पीएम मोदी के बयान पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत

पीएम मोदी द्वारा मणिपुर के साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हुए महिलाओं के ऊपर अत्याचार की बात सुनकर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत भड़क गईं। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी सत्र शुरू होने से पहले 8 मिनट 25 सेकंड बोले और उनके पास मणिपुर के लिए सिर्फ़ 36 सेकंड थे? मणिपुर पर बोलने के बजाय आप राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर ताने देने लगे? घटना 77 दिन पुरानी है और आपको वाक़ई में अब पता चल रहा है इसके बारे में? सच तो ये है कि इस हैवानियत के आप भी उतने ही ज़िम्मेदार हैं जितने वीडियो में दिखने वाले दरिंदे।’

इसके साथ सुप्रिया श्रीनेत ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ये भी कह रही हैं, ‘सत्ता, पुलिस, प्रशासन आपके हाथ में है और बीरेंद्र सिंह को बर्खास्त करना भी आपके हाथ में हैं और आप कह रहे हैं कि मन पीड़ा से भरा हुआ है?’ सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अभी मणिपुर में इंटरनेट बंद है, आशंका है कि ऐसी कई घटनायें हुई हैं।

सोशल मीडिया पर सुप्रिया श्रीनेत ने यह वीडियो शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। कुछ लोग सुप्रिया श्रीनेत से सहमति जता रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कह रहे हैं कि आपका यह गुस्सा तब क्यों दिखता जब राजस्थान में महिलाओं के साथ अत्याचार होता है?