शुक्रवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया। रोड शो खत्म करने के बाद पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर पहुंचे और पूजा अर्चना की। पीएम मोदी ने गोदौलिया में सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की। काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मोदी ने डमरू भी बजाया। इस दौरान उनके समर्थन में कई लोग वहां नजर आए। पीएम मोदी के डमरू बजाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पीएम मोदी पर कसा तंज: वायरल हो रहे पीएम मोदी के वीडियो पर लोग यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर तंज कस रहे हैं। फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “यूक्रेन में फंसे, रो रहे, बिलख रहे छात्रों को प्रचार मंत्री का ताजा-ताजा जवाब।” विनोद कापड़ी के इस ट्वीट पर पत्रकार अभिषार शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “नजर मत लगाओ यार विनोद। अपने मोदी जी कितने खुश लगते हैं चुनाव प्रचार में। आप क्यों उनसे से खुशी छीनना चाहते हो। गलत बात।”

पत्रकार ओम थानवी ने दुष्यंत कुमार की कविता को शेयर करते हुए “जिस तरह चाहो बजाओ इस सभा में, हम नहीं हैं आदमी, हम झुनझुने हैं।” पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “वाह,प्रधानमंत्री जी। आपके हाथ में डमरू,युवा के हाथ में झुनझुना…अद्भुत,ऐतिहासिक।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं: कांग्रेस नेता श्रीनिवास वी ने ट्विटर पर लिखा कि “यूक्रेन में छात्र बर्फ पिघलाकर पीने मजबूर है, इधर भारत के प्रधानमंत्री डमरू बजाने में व्यस्त है।” यूथ कांग्रेस की तरफ से ट्विटर पर लिखा गया कि “यूक्रेन में हजारों छात्र फंसे है और भारत में कुछ इस प्रकार लोकतंत्र का डमरू बजाया जा रहा है।” अमित मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि “यूक्रेन में हजारों बच्चों की जान खतरे में है। ऐसे समय में भी डमरू बजाकर वोट मांगने का काम मोदी जी ही कर सकते है। बेशर्मी की हद है।”

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर पर लिखा कि “डमरू के नाद में संगीत की संपूर्ण वर्णमाला समाहित है। डमरू बजाना आनंद और मंगल का द्योतक है और आगामी 10 मार्च को अवश्य ही भाजपा की जीत के साथ यह मंगल सिद्ध होगा।” अर्चना सिंह नाम के यूजर ने पीएम मोदी के डमरू बजाते हुए वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “हमारे देश के बच्चे भूखे-प्यासे मदद की गुहार लगा रहे हैं और हमारे नेता हंस-हंस कर डमरू बजा रहे हैं। आज देश को सही में देशभक्त प्रधानमंत्री की जरूरत है मोदी की नहीं।”

निखात अली नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि “प्राथमिकता देखिए, एक तरफ युद्ध जैसे हालात में फंसे छात्र देश लौटने के लिए रो रहें हैं, बिलख रहे हैं और मोदी जी बनारस में डमरू बजाने में मसरूफ हैं।” सुरेश कापड़ी नाम के यूजर ने लिखा कि “जिस देश के नागरिक अपनी जान बचाने को भीख मांग रहे हैं, उसी देश का मुखिया डमरू बजाने में व्यस्त है। इतिहास सब याद रखेगा।”

बता दें कि पीएम मोदी ने रोड शो के जरिए वाराणसी के तीन विधानसभा क्षेत्रों कैंट, शहर उत्तरी और शहर दक्षिणी में चुनाव से पहले बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होना है। 10 मार्च को यूपी समेत चार अन्य राज्यों के नतीजे सामने आएंगे।