सोशल मीडिया पर अक्सर ही कोई न कोई फोटो या वीडियो वायरल होती रहती है। कभी किसी नेता का बयान, तो किसी सेलिब्रिटी का डांस या वीडियो, अक्सर ही कुछ न कुछ दिलचस्प चीजें इंटरनेट पर धूम मचाती रहती हैं। फिलहाल इस वक्त सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है वह किसी नेता का बयान या किसी सेलिब्रिटी का डांस नहीं है, बल्कि एक खिलाड़ी का लाइव इंटरव्यू है। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक खिलाड़ी मैच के बाद लाइव इंटरव्यू दे रहा है और उसके साथी खिलाड़ी उसको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि मैच के बाद एक खिलाड़ी कान में इयरफोन लगाकर इंटरव्यू दे रहा है और उसके साथी खिलाड़ी मजाकिया अंदाज में उसके ऊपर जूता फेंक रहे हैं तो कोई उसके ऊपर पोंछा मार रहा है, कोई सिर पर डिस्पोजल ग्लास रख रहा है तो कोई पीछे से कैमरे में छेड़खानी कर रहा है। साथी इंटरव्यू देने वाले खिलाड़ी को परेशान करने के लिए नए-नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन फिर भी वह खिलाड़ी अपनी बात कह रहा है। इतने ज्यादा छेड़खानियों के बाद भी इंटरव्यू देने वाला खिलाड़ी एक भी जगह नहीं रुकता है और न ही अपने दोस्तों पर गुस्सा करता है, बल्कि बेहद शांति के साथ अपनी बात कहता जाता है। सोशल मीडिया पर इस वक्त यह मजेदार वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

खिलाड़ी की ड्रेस के ऊपर texas aggies लिखा है, जिससे कहा जा सकता है कि यह टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी में कोई मैच खेला गया होगा और मैच के बाद यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी का इंटरव्यू लिया गया होगा। खिलाड़ी की ड्रेस के ऊपर मिट्टी भी लगी दिख रही है। ट्विटर पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘जब आप अपनी मां से फोन पर बात करते हैं और आपके दोस्त आपको छेड़ने की हर संभव कोशिश करते हैं।’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जॉन्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और खिलाड़ी के सब्र की तारीफ की है। उन्होंने लिखा है, ‘हम लोग कुछ इस तरह से भविष्य में इंटरव्यू लेंगे। इस बच्चे ने पूरे इंटरव्यू के दौरान बहुत अच्छे से बात की, मैं प्रभावित हुआ।’