उद्यमी व सिक्योरिटी एक्सपर्ट पीयूष शर्मा भविष्य में एथिकल हैकिंग एंड साइबर सिक्योरिटी से कई सकारात्मक कामों को अंजाम देंगे. यह बात कोई और नहीं बल्कि खुद उनका वर्तमान कह रहा है. लेकिन इस बात पर राष्ट्रीय स्तर की संस्थाएं भी मोहर लगा रहीं हैं। पीयूष शर्मा को नेशनल स्टार अवार्ड की तरफ से ‘‘बेस्ट एंटरप्रेन्योर’‘ सम्मान के लिए नामित किया गया है.
इस सम्मान के लिए एक्सपर्ट टाइम्स नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड संस्था ने दुनियाभर से अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे लोगों को चुना है. यानी दुनीया के कुछ चुनिंदा लोगों के बीच पीयूष शर्मा ने पहचान बनाई है। वर्ष 2015 में शुरु की कंपनी अंश इन्फोवेज अद्यतन नाम अंश डीजी इन्फोवेज प्राईवेट लिमिटेड (ए.डी.आई) आज उत्तर भारत रीजन में टॉप 10 में शामिल है।
पीयूष ने साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के रूप में उत्तर भारत में प्रथम निजी साइबर फोरनासिक लैब हैकथॉन साइबर फोरनासिक एलएलपी की शुरुआत की है। आज दुनिया भर में हो रहे साइबर फ्रोड को रोकने के लिए पीयूष लोगों के बीच जाकर उन्हें जागृत भी करते है जिससे पूरे भारत में पीयूष की पहचान लोगो के बीच लगातार मजबूत हो रही है। अंश इन्फोवेज़ प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर पीयूष अब इस नामांकन के बाद दुनियाभर में और भी ज्यादा मशहूर हो गए हैं.
हालांकि पीयूष को पहली बार ऐसा सम्मान के लिए नामांकित किया गया है। इससे पहले पीयूष को डॉक्टरेट की मानद उपलब्धि से सम्मानित किया गया था।
एंटरप्रेन्योर के अलावा पीयूष एक सर्टिफाइड क्लाउड सिक्योरिटी इंजीनियर, सर्टिफाइड डेटा इंजीनियर और सर्टिफाइड क्लाउड इंजीनियर भी हैं। पीयूष का नाम विभ्भिन व्यवसाय में अनेक योगदानो के लिए मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी है।