पिटबुल नाम सुनते ही ना जाने कितनी कहानियां आंखों के सामने तैरने लगती हैं। खतरनाक प्रजाति के कुत्ते का चेहरा दिमाग में घूमने लगता है। मानो जैसे पिटबुल प्रजाति के कुत्ते का नाम सुनकर मन में खौफ आ गया हो। हालांकि इस बार पिटुबल अपनी कहानी का हीरो है। पिटबुल ने अपनी बहादुरी से मासूम बच्चों की जान जो बचा ली है और इसतरह सुपर हीरो का खिताब अपने नांम कर लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक पिटबुल और कोबरा में जंग छिड़ी हुई है।
वायरल वीडियो में कुत्ता बार-बार सांप को जमीन पर पटक रहा है तो वहीं कोबरा भी फन फैलाकर पिटबुल को डंसना चाह रहा है। उसे अपने लेपेटे में लेना चाह रहा है। अब इस जंग के आखिर में जीत पिटबुल की होती है। इस तरह बच्चों की जान बच जाती है। मामला यूपी के झांसी का है।
सांप को देख बगीचे में खेल रहे बच्चे चिल्लाए तो पहुंचा पिटबुल
असल में झांसी के शिवगणेश बिहार कॉलोनी में कुछ बच्चे बगीचे में खेल रहे थे। तभी वे अचानक सभी चिल्लाने लगे। पिटबुल ने सुना कि बच्चे चिल्ला रहे हैं। उसने फौरन रस्सी तोड़ी और बगीचे में पहुंच गया। उसने जहरीले कोबरा को देख लिया। भाई, इसके बाद फिर क्या था। दोनों में ऐसी जंग छिड़ी कि वीडियो देखने वाले लोगों के रोंगटे खड़े हो सकते हैं।
लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और हैरानी जता रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि डिस्कवरी चैनल पर दो खतरनाक जीवों की ऱोमांचक लड़ाई लाइव चल रही है। पिटबुल जहरीले सांप को मुंह में दबाकर बार-बार पटके जा रहा है और सांप भी बार-बार फन फैलाकर खड़ा हो जा रहा है। आखिर में पिटबुल ने सांप को इतना पटका कि उसका कचुम्बर ही बना दिया। वह सांप को दातों से चबा गया और फिर आखिर में कोबरा जंग हारकर मर गया। इस तरह पिटबुल ने बच्चों की जान बचा ली। बगीचा मकान के पास ही था। मालिक का कहना है कि पिटबुल ने अब तक 10 सापों को मारा है।
आप भी देखें ये वायरल वीडियो-