सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक पायलट जहाज के कॉकपिट में दाखिल होने के लिए सीढ़ी का सहारा लिया। किसी ने यह तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली जो अब खूब वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि सभी यात्री जहाज में सवार थे लेकिन कोई भी क्रू मेंबर जहाज में नहीं था।
कॉकपिट में सवार हुआ पायलट
बताया जा रहा है कि जहाज में सफर करने वाले सभी यात्री सवार हो चुके थे। इसी दौरान किसी यात्री ने दरवाजा बंद दिया लेकिन कोई भी क्रू मेंबर या पायलट जहाज में नहीं था। दरवाजा तो बंद हो गया लेकिन किसी को दरवाजा खोलना नहीं आता था, इसके बाद पायलट ने जहाज पर चढ़ने के लिए जो तरीका अपनाया वो अब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रही है तस्वीर
वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि पायलट जहाज के कॉकपिट तक पहुँचने के लिए एयरपोर्ट में मौजूद रहने वाली सीढ़ी का सहारा लिया और कॉकपिट में मौजूद खिड़की से सीधे जहाज के अन्दर पहुंच गया, जिसकी तस्वीर वायरल है और तमाम लोगों की इस पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एयरलाइन्स कंपनी की तरफ से कहा गया है कि ये ऐसी चीज हैं, जिसे आप रोजाना नहीं देख पाते हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने सवाल पूछा कि फिर पायलट ने बाहर से कॉकपिट की खिड़की को कैसे खोला? एक अन्य यूजर ने लिखा, “फ्लाइट के दरवाजे ऐसे नहीं बंद होते कि उन्हें बाहर ना खोला जा सके। यह लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश है।” एक यूजर ने लिखा कि इसमें कुछ नया नहीं है, अक्सर एयरपोर्ट पर इस तरह के दृश्य आम होते हैं लेकिन लोगों की नज़रों में नहीं आते हैं।
@Pulgas2211 यूजर ने लिखा कि यहां कुछ भी नया नहीं है, अगर कोई दूसरा विकल्प नहीं हो तो हर कोई यही करेगा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस तरह की घटनाओं को शेयर कर बस लोग वायरल होना चाहते हैं, क्योंकि इसमें कुछ ऐसा नहीं है, जो नया हो। एक यूजर ने लिखा कि एयरपोर्ट पर यह सब बेहद साधारण है।