अमेरिका में ओहायो के कोलंबस चिड़ियाघर में सबसे बुजुर्ग गुरिल्ला का जन्मदिन मनाया गया। कोलो नाम का यह गुरिल्ला देश का सबसे बुजुर्ग गुरिल्ला है। उसकी उम्र 60 साल हो चुकी है। गुरुवार (22 दिसंबर, 2016) को कोलो ने अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर कोलो ने गिफ्ट पैक खोले, केक काटे और किस्म-किस्म के केक का मजा लिया। कोलो का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए चिड़ियाघर ने विशेष इंतजाम किए थे। वहां कई बच्चों ने भी इस मौके पर मौज मस्ती की।

Colo, gorilla, US's oldest living gorilla,60th birthday, medical care, Columbus Zoo
अपने जन्मदिन पर गिफ्ट पैक और केक देखता 60 वर्षीय गुरिल्ला कोलो। (फोटो- रायटर्स)
Colo, gorilla, US's oldest living gorilla,60th birthday, medical care, Columbus Zoo
इस मौके पर कोलो के लिए किस्म-किस्म के केक लाए गए थे। (फोटो- रायटर्स)
Colo, gorilla, US's oldest living gorilla,60th birthday, medical care, Columbus Zoo
कोलो का बर्थ डे मनाने के लिए बच्चे भी पहुंचे थे। (फोटो – रायटर्स)

कोलो किसी चिड़ियाघर में जन्म लेने वाला पहला गुरिल्ला है।  पिछले दो दशक से वह गुरिल्ला की जिंदगी से इतर आम जिंदगी जी रहा है। चिड़ियाघर में उसकी विशेष प्रकार से देखभाल की जाती है। चिड़ियाघर के अधिकारी कोलो के खान पान, पोषण और दवाई पर खास नजर रखते हैं। थेराप्यूटिक टेकनोलॉजी से उसकी देखभाल की जाती है।

Colo, gorilla, US's oldest living gorilla,60th birthday, medical care, Columbus Zoo
ओहायो के कोलंबस चिड़ियाघर के अधिकारियों ने इस मौके पर खास इंतजाम किए थे। (फोटो- रायटर्स)

गौरतलब है कि ओहायो के कोलंबस चिड़ियाघर के अधिकारी पिछले कई सालों से कोलो का बर्थ डे मना रहे हैं। हर साल कोलो को बर्थ डे पर इसी तरह का आयोजन करते हैं।

संबंधित वीडियो देखिए: