Monkey Viral Video: पालतू जानवर का अपने मालिक और उनके बच्चों के प्रति आपार प्यार रखना कोई नई बात नहीं है। वे अपनी जान से ज्यादा अपने मालिक की परवाह करते हैं। उनकी छोटी से छोटी परेशानी को देखकर भी वो परेशान हो जाते हैं और अपनी तरह से उनकी मदद करने की कोशिश करते हैं।
दौड़कर फर्स्ट एड बॉक्स लाने जाती है बंदरिया
सोशल मीडिया पर इनदिनों एक ऐसी ही पालतू बंदरिया का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदरिया मालकिन की बेटी जिसे चोट लगी हुई है उसके लिए दौड़कर फर्स्ट एड बॉक्स लाने जाती है। वो इतनी समझदार है कि अलमिराह खोलकर वो दराज से फर्स्ट एड बॉक्स निकालती है और उसे लाकर महिला को देती है।
यह भी पढ़ें – VIDEO: ये बंदरिया तो गज़ब है! संभालती है घर, मालकिन का रसोई में बंटाती है हाथ, बर्तन भी धोती है
इंस्टाग्राम पर fun.timewithpets नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची रोते हुए मां की ओर जा रही है। यह देख बंदरियां पहले पूरा मामला समझने की कोशिश करती है। जब उसे समझ आता है कि बच्ची के पैरों में चोट लग गई है तो वो दौड़कर जाती है और बच्ची की मरहम-पट्टी के लिए फर्स्ट एड बॉक्स ले आती है। बच्ची के मरहम पट्टी के बाद वो वेस्ट को डस्ट बिन में डालती है। फिर बच्ची से प्यार करते दिखती है।
वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। पोस्ट किए जाने के बाद से उसे लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को ढाई मिलियन से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो को कमेंट सेक्शन में इंटरनेट यूजर्स ने निश्चित तौर पर बंदरिया की समझदारी से प्रभावित होकर प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें – कट गया हाथ तो बंदर ने सीख लिया दोनों पैरों पर चलना, Viral Video देख यूजर्स बोले – अरे ये तो इंसान की तरह…
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “इसने मेरे दिल को छू लिया यार, मुझे जानवरों से बहुत प्यार है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “हाय कितना प्यारा वीडियो है एकदम दिल को छूने वाला है” तीसरे यूजर ने लिखा, “हे भगवान, मैं वीडियो देखने के बाद बहुत रोया, बहुत मार्मिक।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “इंसानो से ज्यादा इंसानियत तो मासूम जानवरो में है।”