मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया था कि देशभर में मंगलवार रात से ही 500 और 1000 रुपए के नोट पर बैन लगा दिया गया है। अब इनकी जगह नए 500 और 2000 रुपए के नोट मिलेंगे। सभी बैंकों और एटीएम में नए नोटों को डालने और पुरानों को बदलने के उद्देश्य से बुधवार को एक दिन के लिए बैंक और एटीएम बंद रखे गए थे। गुरुवार को देशभर के सभी बैंक और कुछ एटीएम को खोला गया है। यहां सीमित संख्या में नए नोट दिए जा रहे हैं और पुराने नोटों को बदला जा रहा है। नए नोट को लेकर आम लोगों और खासकर युवाओं में काफी उत्साह है। आलम यह है कि जिन्हें भी 500 और 2000 रुपए के नए नोट मिल रहे हैं वह सेल्फी लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

गुरुवार को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने नए नोट के साथ सेल्फी और फोटो अपलोड की। 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा के बाद से परेशान लोगों ने गुरुवार सुबह से ही बैंकों के बाहर जुटना शुरू कर द‌िया था। जैसे-जैसे लोगों को नोट मिलते गए, वैसे ही सोशल मीडिया पर नोट के साथ सेल्फी की संख्या भी बढ़ती चली गई।

500, 1000 के नोट बदलवाने जा रहे हैं? रखें इन बातों का ध्यान

कैसा है नया नोट:

2000 के नए नोट का बेस कलर मैजेंटा है और इसका साइज 66 मिमी गुणा 166 मिमी है। नोट के फ्रंट पर महात्मा गांधी और पीछे की तरफ मंगलयान की तस्वीर लगी है।

एक दिन में सिर्फ 4000:

जहां एटीएम से 18 नवंबर तक 2,000 रुपए प्रति कार्ड प्रति दिन निकाल सकता है। वहीं, बैंकों से 4000 रुपए तक ही एक्सचेंज किए जा रहे हैं। हालांकि 18 नवंबर के बाद एटीएम की सीमा भी 4000 रुपए कर दी जाएगी।

https://www.instagram.com/p/BMnriI1jUpt/