मोहम्मद पैगंबर पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी ने अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को निलंबित कर दिया है। इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने भी इसको लेकर ट्वीट किया। जिस पर लोग कई तरह के सवाल करते दिखाई दिए।
जयंत चौधरी का ट्वीट : RLD प्रमुख ने लिखा कि जब मैंने नूपुर शर्मा के शर्मनाक बयान के खिलाफ बात रखी तो बहुत लोग (ट्रोल्स) मुझे समझाने की बात कर रहे हैं। सबको मैं निमंत्रण देता हूं, घर आकर मुझे बता दें। कैसे देश के संस्कारों और इतिहास के विपरीत चलने वाले लोग देश भक्त हो सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि रोज थोड़ा जहर खाने वाले सोचते हैं, हम बच जाएंगे।
जयंत चौधरी द्वारा आगे लिखा गया कि जब दिल में इतनी नफरत कोई पालता है तो खुद भस्म हो जाता है। एक दो प्रतिनिधि को हटाने से बात नहीं बनेगी, अपनी विचारधारा बदलो। भारत हम सब का है, हमारी बहूसंस्कृतिक संस्कृति हमारी पहचान है। जयंत चौधरी के इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने शिवलिंग पर कटाक्ष करने वाले लोगों पर सवाल किया है तो वहीं कुछ लोगों ने हाल में ही सपा नेता लाल बिहारी यादव द्वारा शिवलिंग पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर भी सवाल किया है।
यूजर्स के रिएक्शन : देव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि सत्ता के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार बैठे छोटे चौधरी आपसे मेरा सवाल है कि शिवलिंग पर आपत्तिजनक बात बोलने वाले लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? नीरज शर्मा नाम के एक यूजर ने पूछा – आपके हिसाब से देश के संस्कार या है कि हिंदू धर्म के आराध्य को मजाक बनाया जाए। शिवलिंग पर मजाक करने वाले लोगों के लिए कुछ क्यों नहीं बोलते?
विजय नाम के टि्वटर हैंडल से सवाल किया गया, ‘ नूपुर शर्मा का बयान पूरी तरह से गलत है लेकिन शिवलिंग को फव्वारा बताकर हिंदू भावनाओं को आहत करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी? यह सवाल आप की ओर से क्यों नहीं पूछा जाता है। गौरव शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा कि नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए बयान की निंदा होनी चाहिए और उस पर कार्रवाई भी हो रही है लेकिन महादेव का अपमान करने वालों का विरोध क्यों नहीं कर रहे?