अफगानिस्तान से अमेरिका ने अपनी सेना वापस बुला ली है। अमेरिका ने अफगानिस्तान छोड़ने की 31 अगस्त की डेडलाइन दी थी, लेकिन समय से पहले ही अमेरिकी सैनिकों ने अफगानिस्तान को छोड़ दिया। जिसके बाद तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी सैनिकों की वापसी हम सभी की जीत है। साथ ही यह भी कहा कि वह अमेरिका से बेहतर कूटनीतिक संबंध चाहते हैं।

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने तालिबान के प्रति अपना प्रेम जगाते हुए कहा कि अफगानिस्तान में महिलाओं को मनचाहा काम करने की इजाजत होगी और क्रिकेट को भी फायदा होगा। इन्हीं मुद्दों पर एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट हो रही थी। जिसमें पाकिस्तान के पत्रकार हामिद खान ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ‘ आप जो दिखा रही हैं वह 20 साल पुराने वीडियो हैं। सच यह है कि आप अपना प्रोपेगेंडा जारी रखें।’

उनकी इस बात पर एंकर अंजना ओम कश्यप ने कहा कि हे भगवान…. आप तो प्रोपेगेंडा के महागुरु निकले। जिसपर पाकिस्तान के पत्रकार ने कहा कि अरे अंजना 30 सेकंड तो दे दे। उनकी इस बात पर अंजना ओम कश्यप ने हंसते हुए कहा कि अरे ले लें… लेकिन 30 सेकंड में कितने चुटकुले सुनाएंगे? उन दोनों की इस बात पर सभी पैनलिस्ट हंसने लगे।

इसके बाद एंकर अंजना ने कहा कि आपके चुटकुलों पर तो कमर चीमा भी हंस रहे हैं। उन्होंने हामिद खान पर तंज कसते हुए कहा कि कौन सी सुराही में हाथ डालकर यह नए नए चुटकुले निकालते हैं? उसके बाद हामिद खान ने कहा कि आप जो बुर्का पहनने हुए एंकर का वीडियो दिखा रही हैं वह सन् 2000 का वीडियो है। उनकी इस बात पर एंकर ने तेजी से हंसते हुए कहा कि 1 घंटे के शो में कितना झूठ बोलेंगे आप? दूसरी तरफ पाकिस्तान के पत्रकार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आप लोगों ने तो तालिबानियों को टेक्निकल एक्सपर्ट भी बता दिया।

अंजना ओम कश्यप ने उनको इस पर जवाब देते हुए कहा कि एक्सपर्ट तो आप हैं… लेकिन एक्सपर्ट है प्रोपेगेंडा फैलाने में.. आपकी पूरी फौज है जो प्रोपेगेंडा फैलाती है। बता दें कि तालिबानियों के द्वारा काबुल पर कब्जा कर लेने के बाद से अफगानिस्तान के नागरिक दूसरे देशों की ओर भाग रहे हैं। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें कुछ लोग हेलीकॉप्टर के चक्के को पकड़कर लटक गए थे, और नीचे गिर गए थे। जिसके बाद उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी।