प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में मंगलवार को विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी राष्ट्रपति के धन्‍यवाद प्रस्‍ताव के जवाब में भाषण दे रहे थे। पीएम के निशाने पर मुख्य रुप से कांग्रेस पार्टी और उसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी रहे। पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर चुटकी ली। पीएम मोदी ने कहा कि जब कोई स्कैम में भी सेवा और नम्रता भाव देखता है तो धरती मां रूठ जाती हैं जिसके कारण भूकंप आया। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा,‘इनको लगता है कि आजादी सिर्फ एक परिवार ने दिलाई है।” भाषण के दौरान पीएम मोदी ने लोकसभा में संस्कृत में कई श्‍लोक भी सुनाए। पीएम के भाषण के बाद सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। पीएम के भाषण के बाद ट्विटर पर #NaMoSlapsOpposition ट्रेंड करने लगा। किसी ने राहुल गांधी पर पप्पू कहते हुए चुटकी ली तो किसी ने आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान का मजाक उड़ाया। एक यूजर ने लिखा,”देश की भलाई के लिये काम करने वालो की ऱाह मे पप्पू गैंग कितने कांटे बिछाये पर मोदीजी जैसे देशभक्त को कोई रोक नही पायेगा”

पीएम मोदी के भाषण के दौरान खूब ठहाके लगे। पीएम मोदी जब बोल रहे थे तो आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने भी खड़े होकर बोलने शुरू कर दिया। पीएम मोदी ने मान पर चुटकी लेते हुए कहा कि उस समय घी ही पीया करते थे लेकिन अगर भगवंत मान होते तो कुछ और पीते। पीएम की इस बात पर संसद में जमकर ठहाके लगे। हालांकि मान की कोई बात नहीं सुनी गई।

https://twitter.com/InspireBirbal/status/828898100240543745

https://twitter.com/WhiskeeyRiver/status/828866024820707329

 

 

https://twitter.com/striker787/status/828878806681272321

पीएम मोदी का पूरा भाषण-