सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है। बताया जा रहा है कि वीडियो 24 नवंबर का है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबाद में साहिबाबाद के शहीद नगर इलाके में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) की रैली के दौरान उनके समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब इलाके से रैली का वीडियो सामने आया। वीडियो में साफ दिख रहा है AIMIM का झंडा लिए बाइक सवार युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस इस बात को स्वीकार रही है कि रैली दो दिन पहले निकाली गई थी उसकी परमिशन भी ली गई थी लेकिन अब पुलिस इस वीडियो की जांच करने की बात कह रही है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि असदुद्दीन ओवैसी वंदे मातरम नहीं गाते हैं क्योंकि ये कहीं भी संविधान में नहीं लिखा है, लेकिन उनके समर्थक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं..क्या ये संविधान में लिखा है।
@asadowaisi has problem in Singing Vande Mataram. Can’t say Bharat Mata Ki Jai Bcoz it’s not written in Constitution but his party workers can be seen shouting Pakistan Zindabad during election campaign in Ghaziabad in this video. Is this written in Constitution Mr Owaisi? pic.twitter.com/5oDyHWu48A
— Naina (@NaIna0806) November 26, 2017