बॉलीवुड में काम कर चुकी पायल रोहतगी के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी पर गुस्सा होती नजर आ रही हैं। फेसबुक पर पायल ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह शबाना आजमी की आलोचना करती नजर आ रही हैं। हाल ही में इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान शबाना आजमी ने कहा था कि देश में माहौल ऐसा हो गया है कि सरकार की आलोचना करने वाले को तुरंत देशद्रोही करार दे दिया जाता है। देश में ऐसे लोगों से डरना नहीं चाहिए और किसी को भी ऐसे लोगों से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

शबाना के इस बयान के बाद उन्हें काफी लोगों ने ट्रोल किया था और उन्हें पाकिस्तान जाने तक की सलाह दे डाली थी। सोशल मीडिया पर पायल रोहतगी ने शबाना के विरोध में एक वीडियो साझा करते हुए उनपर निशाना साधा है। पायल का कहना है कि शबाना ने ऐसा इसलिए भी कहा है क्योंकि उनके पास ज्यादा काम नहीं है। पायल रोहतगी का कहना है कि शबाना ने भारत देश के लिए मुल्क शब्द का इस्तेमाल किया है, जबकि भारत देश हिंदू विचारों वाला देश है, यहां हिंदुत्व की विचारधारा है। मुस्लिम विचारधारा वाला पहले ही दो देश फादर ऑफ नेशन ने दे दिए हैं। ये देश मुल्क नहीं है यह देश के भारत देश है। वह अपने भाषण में महिलओं को संबोधित कर रही हैं क्योंकि वो खुद को महिलावादी बताना चाहती हैं।

इसके आगे पायल ने कहा कि शबाना कभी तीन तलाक पर बात नहीं करती, कभी जनसंख्या नियंत्रण पर बात नहीं करती, पायल ने उनपर पक्षपात का आरोप लगाया और कहा कि वह अपना राजनीतिक करियर शुरू करना चाहती है इसलिए ऐसा कर रही हैं। वहीं, शबाना ने कार्यक्रम के दौरान कहा था कि हम गंगा जमुनी तहजीब में पले बढ़े हैं हमें ऐसे लोगोंं के सामने घुटने टेकने की टेकने की जरूरत नहीं है।