भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद नरेश अग्रवाल को उनके नापाक बोल के लिए घेरा है। दरअसल, सपा नेता ने बुधवार को कुलभूषण जाधव को आतंकी बताया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान उसे आतंकी मानता है, तभी उससे कड़ा रवैया अपनाया गया। अग्रवाल अपने इस बयान की वजह से सबके निशाने पर आए। रावल ने इसी बाबत उनकी निंदा की और सोशल मीडिया के जरिए उन पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को देखकर अपने देश में कुछ लोग घुंघरू बांधना शुरू कर देते हैं। भाजपा सांसद कहना चाह रहे थे कि ऐसे लोग उन्हीं (पाकिस्तान) की ताल से ताल मिलाने लगते हैं। आपको बता दें कि अग्रवाल ने कहा था, “अगर उन्होंने (पाकिस्तान) कुलभूषण जाधव को आतंकवादी अपने देश में माना है तो वह उस हिसाब से व्यावहार करेंगे। हमारे देश में भी आतंकवादियों के साथ ऐसा ही व्यवहार करना चाहिए। कड़ा व्यवहार करना चाहिए।”

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित रावल ने इसी बाबत एक ट्वीट किया। कहा, “जैसे ही पाकिस्तान में कुछ लोग हाथों में फूलों का गजरा बांध लेते हैं। यहां भारत में कुछ लोग पैरों में घुंघरू बांधना शुरू कर देते हैं।”

सपा सांसद नरेश अग्रवाल का विवादित बयान

अग्रवाल का विवादित बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब पाकिस्तान में जाधव की मां-पत्नी का अपमान हुआ। सोमवार को जेल में मां और पत्नी से कुलभूषण की मुलाकात हुई थी। 30 से 40 मिनट की मुलाकात के दौरान कुलभूषण और उनके परिजन के बीच एक कांच की दीवार भी थी। मुलाकात से पहले उनकी मां और पत्नी की बिंदी, चूड़ियां और मंगलसूत्र उतरवा लिए गए थे। यही नहीं, उनके कपड़े भी बदलवाए गए थे और कुलभूषण की पत्नी के जूते भी वापस नहीं किए गए थे। भारत ने कुलभूषण के परिजन के अपमान को लेकर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की थी। कुलभूषण जाधव मूल रूप से भारतीय नागरिक हैं। वह पाकिस्तान के इस्लामाबाद की जेल में हैं। उन पर कथित तौर पर जासूसी करने के आरोप लगे हैं। यहां इस मामले में एक अदालत उन्हें फांसी की सजा भी सुना चुकी है।