बॉलीवुड अभिनेता और पॉलिटिशियन परेश रावल अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से काफी चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, उन्होंने इटली की मॉडल और एक्ट्रेस मोनिका बेलुची (Monica Bellucci) के एक वायरल क्लिप को शेयर करते हुए कुछ ऐसा लिखा जिसने लोगों को मजे लेने का मुद्दा दे दिया। परेश रावल ने वीडियो को पोस्ट करते हुए मोनिका बेलुची की सुंदरता की तारीफ की है। बस उनकी तारीफ की वजह से ही लोगों ने मजे लेना शुरू कर दिया है।
क्या कहा परेश रावल ने?
परेश रावल ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “ओह माई गॉड! बहुत सुंदर और उत्तेजक! आप चाहेंगे कि यह वीडियो कभी खत्म न हो।” बता दें कि परेश रावल ने जिस वीडियो को पोस्ट करते हुए यह कैप्शन दिया है वह 24 साल पहले आई फिल्म Malena के एक गाने का है। यह इटालियन मूवी 2000 में रिलीज हुई थी। इस क्लिप को फिल्म की एक्ट्रेस मोनिका ने ही खुद 19 जुलाई को पोस्ट किया था। तब से वह वीडियो वायरल है।
रावल के ट्वीट पर यूजर्स के रिएक्शन
मोनिका बेलुची के वायरल वीडियो पर परेश रावल की प्रतिक्रिया भी वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने परेश रावल के मजे लेने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने अभिनेता की पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा है,”अरे सर जी ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट हो गया है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा है, “मुझे वह फिल्म और वह मोंटाज बहुत पसंद है। मोह में इतना डूब जाना। यह एक ऐसा दर्द है जिसे बयान करना मुश्किल है। इससे भी बदतर वह दर्द है जो आपको तब महसूस होता है जब आपको पता होता है कि यह कभी नहीं हो सकता।”
एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, “मैंने भी हाल ही में वह फिल्म फिर से देखी और वह मेरी भी पसंदीदा फिल्म है।”
एक यूजर ने इसी फिल्म का दूसरा वीडियो भी कमेंट सेक्शन में पोस्ट कर दिया है जिसमें मोनिका बेहद हॉट नजर आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा है- लड़के हैं हो जाता है।
कौन है मोनिका बेलुची?
बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाली मोनिका बेलुची इटली की रहने वाली हैं। 1990 में उन्होंने सिनेमा इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। 90 के दशक में उनकी गिनती दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में होती थी। उनका जन्म 1964 में इटली में हुआ था।