पापा पापा पापा… मासूम बेटी अपने पिता को आवाज दे रही है। वह उन्हें जगाने की कोशिश कर रही है। जब एक बार आवाज सुनकर शहीद की आंखें नहीं खुली तो मासूम की दर्दभरी आवाज में और जोर-जोर से पापा-पापा करने लगी। यह देखकर किसी का भी दिल बैठ सकता है। मासूम को पता नहीं है कि उसके पापा सो नहीं रहे बल्कि देश के लिए शहीद हो गए हैं। उसे तो बस अपने पापा के जगने का इंतजार है। इस वायरल वीडियो को देखकर लोगों की आंखें भर आईं हैं। बच्ची की दर्दनाक आवाज में अपने पिता को पुकारते हुए सुनना दिल को चीर रहा है।
बुधवार को जब उधमपुर के माजलता गांव में जब शहीद जवान अमजद अली खान का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा तो हर किसी की आंखों में आंसू थे। उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही थी उसी समय उनकी एक साल की बेटी ताबूत के पास पहुंची और अपने पिता को पहचान लिया। इसके बाद वह रूंधी आवाज में पापा पापा पापा बोलकर उन्हें जगाने लगी। उसे तो पता भी नहीं था कि उसके पापा अब कभी जगने वाले नहीं है। वहां मौजूद लोगों यह देखकर रोने लगे।
अब दिल दुखाने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो लोग भावुक हो गए हैं, यह वीडियो मन को भारी करने वाला है। कांस्टेबल अमजद अली खान आतंकवाद के खिलाफ चल रहे एक अभियान के दौरान शहीद हो गए। वे उधमपुर जिले के सोआन क्षेत्र के जंगल में पाकिस्तानी आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान वीरता से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।
लोगों ने इस वीडियो पर भावुक करने वाले कमेंट किए हैं। बच्ची का मासूम चेहरा देखकर किसी का भी कलेजा फट जा रहा है। लोग भावुक होकर रोने लग रहे हैं। पापा मेरा इंटरकास्ट बॉयफ्रेंड है… रिलेशनशिप के बारे में हिम्मत जुटा कर बेटी ने कही दिल की बात, पिता के जवाब ने छू लिया दिल
