भारतीय कप्तान विराट विराट कोहली की बल्लेबाजी का लोहा पूरा विश्व मानता है। विराट कोहली इस वक्त आईसीसी की वनडे और टी 20 रैंकिंग में पहले पायदान पर हैं। इतना ही नहीं सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा एक दिवसीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। कोहली की काबिलियत से विरोधी टीम भी खासे प्रभावित रहती है। इसी से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो पाकिस्तान के किसी न्यूज़ चैनल का है। वीडियो में पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर चर्चा हो रही है। चर्चा के बीच में शो की एंकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाती है। एंकर कहती है कि पता नहीं टीम मैनेजमेंट ने इमाद वसीम, बाबर आज़म और शोएब मलिक को क्यों टीम में रख रखा है। एंकर आरोप लगाती है कि ये लोग इतने उम्रदराज हो गए हैं कि खेल का सत्यानाश कर दे रहे हैं। बाबर आज़म के बारे में बात करते हुए ये पाकिस्तानी एंकर कहती है कि बाबर आज़म की देश के लोग विराट कोहली से तुलना करते हैं। अपनी बात को आगे रखते हुए एंकर कहती है कि ये तो बेवकूफाना बात है कि आप बाबर आजम की तुलना विराट कोहली जैसे खिलाड़ी से करते हैं..विराट कोहली का खेल और उनके खेलने का स्टैंडर्ड देखा है आपने?

आपको बता दें कि 23 वर्षीय पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आज़म ने 33 वनडे मैचों में ही उन्‍होंने अब तक 7 शतक बना डाले हैं। रन बनाने की इस रफ्तार की वजह से ही बाबर को ‘पाकिस्‍तान का विराट कोहली’ कहा जाने लगा है। वैसे, वनडे में बाबर की गति से सात शतक विराट ने भी नहीं बनाए थे।