पाकिस्तान में बाढ़ के दौरान गर्दनभर पानी में डूब कर रिपोर्टिंग करने को लेकर एक रिपोर्टर चर्चा में है। लाइव रिपोर्टिंग को लेकर अपनी कई चुनौतियां है ऐसे में रिपोर्टर को जमीनी स्तर पर कई जोखिम भी उठाने पड़ते हैं।

ऐसे में सोशल मीडिया पर कई लोग जहां रिपोर्टर की तारीफ कर रहे हैं वहीं, कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस रिपोर्टर का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। गर्दन भर पानी में डूबे रिपोर्टर की माइक के साथ वाली फोटो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। रिपोर्टर पानी में खड़ा होकर वहां के हालात की जानकारी देता दिखाई दे रहा है।

बाढ़ के दौरान की यह फुटेज G-TV न्यूज रिपोर्टर की है। रिपोर्टर की पहचान अजदार हुसैन के रूप में हुई है। रिपोर्ट के दौरान रिपोर्टर पंजाब क्षेत्र के सिंध नदी में जल स्तर बढ़ने की जानकारी दे रहा है। रिपोर्टर बताता है कि इस क्षेत्र में खेत पानी के कारण पूरी तरह से लबालब हैं।

गर्दन भर पानी में खड़े होकर रिपोर्टिंग वाले इस वीडियो को ऑनलाइन शेयर करते हुए चैनल ने रिपोर्टर के बारे में लिखा, ‘बाढ़ के पानी में पाकिस्तानी रिपोर्टर, अपनी जान को खतरे में डालकर ड्यूटी करते हुए।’ इस वीडियो पर कई ने रिपोर्टर के हिम्मत की दाद देते हुए समर्पण की तारीफ की।

दूसरी तरफ लोगों ने इस वीडियो के टीवी चैनल को ट्रोल किया। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे ‘बेवकूफी की हद’ बताया। यूजर्स @yarkhanalizai ने लिखा, ‘यह कुछ डीप रिपोर्टिंग है, मैं निश्चित रूप से इसे स्वीकार करता हूं।’ यूजर @arishkhan0102 ने तंज करते हुए लिखा कि मीडिया डूब रहा है।

एक अन्य यूजर @amernaveed ने लिखा कि इस जेंटलमैन ने रिपोर्टिंग को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि बाढ़ के दौरान पाकिस्तानी रिपोर्टर ने इस तरह लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इस साल की शुरुआत में बलूचिस्तान प्रांत में भी एक रिपोर्टर कमर भर पानी में खड़े होकर रिपोर्टिंग करता नजर आया था। जबकि, पिछले साल एक रिपोर्टर फ्लोटिंग ट्यूब का प्रयोग कर बाढ़ के बारे में रिपोर्ट कर रहा था।