पाकिस्तान से कुछ ऐसी खबरें सामने आती हैं जो सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों की किरकिरी करा देती हैं। कभी वहां के लोग मॉल खुलते ही उसे लूट लेते हैं तो कभी वहां का पायलट खिड़की से निकलकर कांच साफ करने लगा है। सोशल मीडिया पर एक पायलट का वीडियो वायरल हो रहा है जो प्लेन का कांच साफ करते हुए दिख रहा है वह भी लैडिंग के जस्ट पहले। सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तानी पायलट का है, हालांकि जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

कांच की सफाई करने लगा पायलट

वीडियो को देखने के बाद कहा जा सकता है कि पाकिस्तानी एयरलाइन की हालत कितनी खराब हो चुकी है। लोगों का कहना है कि यह इंटरनेशनल फ्लाइट्स का हाल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पायलट अपनी कॉकपिट सीट से बाहर निकलकर खिड़की के कांच की सफाई कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आसमान में काले घने बादल हैं, बारिश भी हो रही है। इस कारण प्लेन की खिड़की धुंधली हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि प्लेन के टेकऑफ से पहले कथित पायलट अपना सीट से निकलकर खिड़की साफ कर रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि पायलट खिड़की से बाह निकलता है और रूमाल जैसे कपड़े से प्लेन की खिड़की साफ करने लगता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग पाकिस्तान की आलोचना कर रहे हैं।

एक यूजर ने वायरल वीडियो पर कमेंट किया है कि पाकिस्तान की एयरलाइंस को मुनाफा नहीं हो रहा है, इसलिए पायलट को डबल ड्यूटी करनी पड़ रही है। वैसे इस वायरल वीडियो पर आपकी क्या राय है?