भारत की तीनों सेनाओं ने गुरुवार को साझा प्रेस कॉफ्रेंस कर भारतीय सीमा में पाकिस्तान के विमान एफ-16 को मार गिराए जाने की बात कही थी और पाकिस्तान द्वारा भारत की हवाई सीमा का उल्लंघन बताया गया था। वायुसेना के एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए एम्राम मिसाइल का इस्तेमाल किया, इसे केवल पाकिस्तान में मौजूद एफ-16 विमान ही दाग सकता है। भारतीय सेना के इस दावे को पाकिस्तानी मीडिया ने झूठा करार दिया। पाकिस्तान के इस दावे को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब मजाक बनाया है।
पाकिस्तान की लोकल मीडिया में खबरें चलाई गई कि भारतीय सेना द्वारा जिस मिसाइल को दिखाकर पाकिस्तान को घेरने की कोशिश की जा रही है वो अमेरिका द्वारा ताइवान को बेची गई थी। ट्रिब्यून एक्सप्रेस में लिखा गया है कि मिसाइल पर लिखे कीवर्ड- ‘AMRAAM’ और सीरियल नंबर को गूगल करने पर यह अमेरिका के रक्षा मंत्रालय से संबंधित दिखा। हालांकि सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का झूठ बेनकाब होता नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी मीडिया के इस दावे का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि तथ्य के तौर पर जो पेपर दिखए गए हैं उसमें ताइवान का नाम फोटोशॉप्ड है और इस जबरदस्ती लगाया गया है। पेपर में लिखी ताइवन की स्पेलिंग भी गलत है। एक यूजर ने लिखा है यहां भी अंग्रेजी के चलते मार खा गए।
एक अन्य यूजर ने लिखा है,यह तो अलग ही स्तर है यहां अपनी ही ट्रोलिंग करने लगे।वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि ताइवान? अनपढ़ कहीं के… वहीं एक यूजर ने लिखा है आतंक भरे हुए दिमाग की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि इस दिमाग से तुम लोगों को इतना ही समझ आएगा। चंदर शर्मा नामक यूजर ने लिखा है कि ताइवान की स्पेलिंग तो आती नहीं चले हैं सुबूत दिखाने , सब अनपढ़ ही भर रखे हैं क्या वहां?