पाकिस्तानी पत्रकार उमर कुरैशी खेलों में भारत की जीत को खास पसंद नहीं करते। मंगलवार को जब भारत ने पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से मात दी तो पूरा देश टीम इंडिया को बधाई देने में जुट गया। मगर कुरैशी को जश्न पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने ट्वीट किया, ”भारत ने घर में इंग्लैंड को 4-0 से हरा दिया- आह। घर में शेयर, बाहर खरगोश, यही है टीम इंडिया।” इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, ”इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 से सीरीज जीतने पर भारतीय मीडिया उन्मादित है। वे भूल गए कि यह घर की सीरीज है। जो कि Zzzzzzzzzzzzzz जैसी है।” जाहिर सी बात है कि भारतीय यूजर्स को उमर की यह ‘बकवास’ पसंद नहीं आई और उन्होंने भारी संख्या में उन्हें ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, ”एक पाकिस्तानी को क्या पता होगा कि घर में सीरीज जीतना किसे कहते हैं?” पाकिस्तान में आतंक के चलते कई साल से विदेशी टीमें दौरा नहीं करतीं। एक अन्य यूजर ने लिखा, ”एक पाकिस्तानी का घरेलू सीरीज के बारे में बात करना वैसा ही है जैसे गंजा कंघी के बारे में बोले।”
उमर का ट्वीट इसलिए भी हास्यास्पद है कि उनके आरोप से इतर विराट कोहली की कप्तानी में सितम्बर 2015 के बाद से भारत ने लगातार पांचवीं टेस्ट सीरीज जीती है। खास बात यह भी है कि भारत एक भी मैच नहीं हारा है। देश हो या विदेश, किसी भी जगह पर कोई भी टीम सितम्बर 2015 के बाद से भारत को टेस्ट में हरा नहीं पाई हैं। भारत ने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड को हराया है। इससे पहले भारत ने श्रीलंका को 2-1 से हराया था।
उमर ने यह दो ट्वीट किये:
India beat England 4-0
At home — Yawn
Tigers at home, bunnies abroad — that's Team India
— omar r quraishi (@omar_quraishi) December 20, 2016
Indian media in hyperdrive over India's 4-0 series win over England
They forget it's at home
Which is the same as Zzzzzzzzzzzzzz
— omar r quraishi (@omar_quraishi) December 20, 2016
इसका जवाब भारतीय यूजर्स ने कुछ यूं दिया:
https://twitter.com/Atheist_Krishna/status/766687198905192448
https://twitter.com/chatanBhugat/status/811252906993192960
.@omar_quraishi Pakistan should be lucky that they don't have a home series. Loss at home would so disappointing. ?
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) December 20, 2016
What does a Pakistani know about winning a series at home ? pic.twitter.com/nkkVZDGBBC
— The Lying Lama 2.0 (@KyaUkhaadLega) December 20, 2016
https://twitter.com/Humor_DNA/status/811208342441984000
https://twitter.com/jha_ajay/status/811210222064648192′
Meanwhile PCB inviting other cricket playing countries to play, any kind of cricket series in pakistan. ??? pic.twitter.com/FmHrmBgxa2
— मराठी ट्रोलकर (@trollinMarathi) December 20, 2016
its been since 8 years Pakistan had a home series. Remember the terror attack on Lankan players? Brush up ur memory. pic.twitter.com/Rxnp4Wf1xQ
— ??Vishwanath Pavin?? (Modi Ka Parivar) (@vishupavin) December 20, 2016
https://twitter.com/Atheist_Krishna/status/811250171073806336
भारत ने पिछले 18 टेस्ट में कोई मैच नहीं गंवाया है जो कि नया भारतीय रिकॉर्ड है। यही नहीं उसने इस साल कुल नौ टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की। यह एक कैलेंडर वर्ष में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उसने 2010 में आठ टेस्ट मैच जीते थे।
यह पहला अवसर है जबकि भारत ने इंग्लैंड को किसी श्रृंखला में 4-0 से हराया। इससे पहले उसने अपने इस प्रतिद्वंद्वी को 1993 में अपनी सरजमीं पर 3-0 से हराया था।