एलओसी पार कर भारतीय सेना द्वारा पीओके में सर्जिकल स्‍ट्राइक करने के बाद पाकिस्‍तान में खलबली मच गई है। एक ओर जहां पाकिस्‍तानी सरकार और सेना ने किसी तरह की सर्जिकल स्‍ट्राइक से साफ इनकार किया है। हालांकि पाकिस्‍तानी सेना ने यह माना है कि उसके दो जवान मारे गए हैं। मगर पाकिस्‍तानी मीडिया को शायद इस बात का पता नहीं कि उसकी सेना ने क्‍या बयान दिया है। पाकिस्‍तानी पत्रकार हामिद मीर ने गुरुवार शाम की ट्वीट कर कहा कि ”आज सुबह 7:30 बजे पाकिस्‍तानी सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में कम से कम 5 भारतीय सैनिक मार गिराए गए हैं। कई घायल हुए हैं।” बिना किसी ठोस सबूत के किए गए इस ट्वीट पर भारतीय तो भारतीय, खुद पाकिस्‍तानी यूजर्स ने हामिद को घेर लिया। भारतीयों ने हामिद मीर के इस ट्वीट को ‘पाकिस्‍तानी मीडिया की खीज’ करार दिया है। एक यूजर ने लिखा कि ‘मीर साहब, आप कबसे झूठ बोलने लगे। वैसे भारतीय सेना ने आतंकी कैंपों पर हमला किया था, आपके दो जवान वहां क्‍या कर रहे थे?’ वहीं एक अन्‍य यूजर ने मीर के दावे पर सवाल उठाते हुए पूछा कि ”कैसी जवाबी कार्रवाई? मीर साहब, सर्जिकल स्‍ट्राइक तो हुई ही नहीं न।”

भारतीय सेना की सर्जिकल स्‍ट्राइक पर रक्षा मंत्रालय की मुहर, देखें वीडियो: 

इससे पहले, भारतीय सेना के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने गुरुवार को बताया कि सेना ने एलओसी के पार जाकर आंतक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। उन्होंने कहा, ‘बुधवार रात हमें पक्की जानकारी मिली थी कुछ आंतकवादी सीमा पर इकट्ठा हुए हैं और उनका इरादा जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करना है। इस खबर के मिलने के बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान की सीमा में स्थित आतंकियों के पांच लॉन्चिंग पैड को नष्ट कर दिया।’ डीजीएमओ ने बताया कि इस सर्जिकल स्ट्राइक का लक्ष्य आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करना था। इस हमले में आतंकियों को भारी नुकसान पहुंचा है और कइयों को मार गिराया गया है। उन्होंने कहा, ‘मैं यकीन दिला दूं कि हमारी सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।’

READ ALSO: LOC में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दिल्ली के रेस्टोरेंट ने दिया खाने पर 20 फीसदी की छूट का ऑफर

देखिए, हामिद मीर के ट्वीट पर आए मजेदार जवाब: 

https://twitter.com/BabaBakChod/status/781471800790253568

https://twitter.com/rishabhboom/status/781479459908046848

READ ALSO: एनालिसिस: पांच प्वाइन्ट में समझिए भारत के लिए क्या है सर्जिकल स्ट्राइक के मायने

https://twitter.com/OfficeOffRG_/status/781476358203539457

https://twitter.com/KMKVSKP/status/781481398066483200

READ ALSO: LoC के अंदर घुसकर 4 घंटे में 38 आतंकी ढेर कर लौट गए भारतीय कमांडो, पढ़ें सर्जिकल स्ट्राइक का पूरा ब्योरा