सोशल मीडिया आज अभिव्यक्ति का बड़ा माध्यम बनकर उभरा है। पाकिस्तान की एक महिला ने भी इस प्लेटफॉर्म का बखूबी फायदा उठाया और लैंगिक समानता का मुद्दा बड़े ही मजेदार तरीके से उठाया। महिला का यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया है और लोग इसके पक्ष-विपक्ष में जमकर बातें कर रहे हैं। दरअसल पाकिस्तान की एक महिला अपने पति को बुर्के में डिनर पर ले गई। डिनर के दौरान महिला ने अपनी और अपने पति की बुर्के वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और इस तस्वीर के साथ एक पोस्ट भी लिखी। जिसमें महिला ने लिखा कि “यह मेरे ‘खूबसूरत’ पति हैं, बेशक आप उन्हें नहीं देख सकते कि वह कितने खूबसूरत हैं क्योंकि मेरी कोशिश रहती है कि इनकी खूबसूरती को छिपाकर रखूं और इस पर सिर्फ मेरा हक है।”
अपनी इस लेख में महिला ने व्यंग्यात्मक तरीके से महिला अधिकारों, उनके सपनों, पितृसत्ता और लैंगिक समानता पर अपनी बात रखी। महिला ने लिखा कि “घर से बाहर निकलते समय वह जिस शालीनता से वह खुद को ढकते हैं, मुझे उससे बहुत प्यार है। वह एक खुली तिजोरी हैं और मैं नहीं चाहती कि कोई उनका उत्पीड़न करे। वहीं दूसरी तरफ मैं कुछ भी चाहे पहन सकती हूं या कहीं भी घूम सकती हूं क्योंकि मैं एक महिला हूं। साथ ही मैं उन्हें काम पर जाने और ड्राइव करने की इजाजत दे देती हूं क्योंकि मैं लैंगिक समानता (Gender Equality) की पक्षधर हूं।” इंडिया टुडे की एक खबर के अनुसार, महिला ने अपनी इस पोस्ट के अंत में लिखा है कि जो लोग मेरी बात समझ गए हैं, उन्हें बहुत सारा प्यार। काश हम सभी लोग साथ आकर एक बदलाव ला सकें और एक दूसरे को मानवता के आधार पर ट्रीट करें।
महिला के इस इंस्टाग्राम पोस्ट बड़ी संख्या में लोग पसंद कर रहे हैं। कई लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट भी किए। कुछ यूजर्स ने तो जवाब भी बड़े ही व्यंग्यात्मक तरीके से दिए । वहीं कुछ यूजर्स इस पोस्ट की आलोचना भी कर रहे हैं।