भारत ने कुछ माह पहले सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल टेस्ट किया था। यह एक सुपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल थी, जो 2000 किलोमीटर की रेंज में आने वाली दुश्मन की मिसाइलों को मार गिराने की ताकत रखती है। टेस्ट के दौरान मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी में अपने टारगेट को हिट किया था। इस मिसाइल के टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा चिंता पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को हुई थी। टेस्ट के बाद पाकिस्तान बौखला गया था। पाकिस्तानी पीएम के फॉरेन अफेयर्स एडवाइजर सरताज अजीज ने इस इश्यू को इंटरनेशनल लेवल पर तक ले जाने की बात कही थी।

इतना ही नहीं पाकिस्तान सरकार समेत वहां की मीडिया कितनी चिंतित हो उठी थी, उसका पता इस वीडियो से ही लगाया जा सकता है। यह वीडियो एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल की है, जहां एक टीवी एंकर भारत के मिसाइल टेस्ट के बाद बुरी तरह बौखलाया नजर आ रहा है। वह भारत पर कई तरह के नियमों कायदों के अलंघन का आरोप लगा रहा है।

एंकर कहता है- इस हफ्ते भारत ने बिना बताए एक बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। इसका खतरनाक पहलू है कि भारत और पाकिस्तान के बीच नियम बना है, जिसके मुताबिक दोनों परमाणु संपन्न देशों में से अगर कोई भी मिसाइल टेस्ट करता है तो उसे दूसरे देश को सूचित करना होगा। ताकि अन्य देश मिसाइल टेस्ट को हमला ना समझ बैठे, मगर भारत ने टेस्ट से पहले ऐसी कोई सूचना नहीं दी।” इतना ही नहीं यह पाकिस्तानी एंकर और भी कई मुद्दों पर भारत पर आरोप लगाता देखा जा सकता है। देखें वीडियो-

https://www.youtube.com/watch?v=8rPbIkbizO4&list=RD8rPbIkbizO4#t=1