सोमवार को सीमा पार से हुई गोलीबारी में दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए। शहीद सैनिकों के शवों के साथ हुई बर्बरता की खबर आने के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश की लहर दौड़ गई। एक मीडिया चैनल पर पाकिस्तानी विशेषज्ञ तारिक पीरजादा से बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने उन्हें पीर कम जिहादी ज्यादा कह दिया साथ ही पाकिस्तान को पाक कम नापाक ज्यादा बता दिया। संबित तारिक पीरजादा की बातों से इस कदर नाराज थे कि उन्होंने पीरजादा को बहस से बाहर फेंकने की भी मांग कर दी। भारतीय सेना पर तारीक पीरजादा के बायान पर  चैनल ने भी साफ किया कि जब तक तारिक अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेगे उन्हें आगे से बहस में नहीं बुलाया जाएगा।

 

ये सारी बहस सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसफ के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सागर की शहादत पर थी। हमले के बाद सेना ती तरफ से आए बयान सैनिकों के शवों के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ भारत सरकार पहले ही आलोचना की थी। देर रात आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत से पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए दो पाकिस्तानी पोस्ट उड़ा दी जिसमें सात पाकिस्तानी जवान मारे गए। इससे पहले सेना ने बयान जारी करके कहा था कि सेना ने बयान में कहा, “1 मई 2017 को कृष्‍णा घाटी सेक्‍टर में नियंत्रण रेखा के निकट दो फॉरवर्ड पोस्‍ट्स पर पाकिस्‍तानी सेना की ओर से रॉकेट और मोर्टार से फायरिंग की गई। साथ ही दो पोस्‍ट्स के बीच पैट्रोल ऑपरेटिंग पर बैट एक्‍शन भी किया गया। पाकिस्‍तानी सेना ने कायरानापूर्ण रवैया दिखाते हुए हमारे दो जवानों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया। पाकिस्‍तानी सेना का ऐसे नृशंस कृत्‍य का जल्‍द ही उचित जवाब दिया जाएगा।”