अगर 78 ओवर बाकी हों और जीत के लिए सिर्फ 4 रन हों तो उस टीम की जीत लगभग पक्की है। लेकिन पाकिस्तान में हुए एक मैच की ऐसी सिचुएशन में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। वह भी विवादस्पद नियम मैनकेडिंग की वजह से। जी हां पाकिस्तान में मैनकेडिंग का अनोखा मामला सामने आया है। इससे एक बार फिर मैनकेडिंग पर बहस शुरू कर दी है। दरअसल हुआ य कि पाकिस्तान में कायदे आजम ट्रॉफी में पेशावर और वापदा (WAPDA) के बीच मैच खेला जा रहा था। तीन दिवसीय इस मैच में वापदा की टीम को जीतने के लिए 78 ओवरों में चार रनों की दरकार थी, वहीं पेशावर जीत से एक विकट दूर था। तभी पेशावर के गेंदबाज ताज वली ने बिना गेंद फेंके ही नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े वापदा के बल्लेबाज मोहम्मद इरफान को आउट कर दिया।द रअसल रन लेने के लिए इरफान के कदम क्रीज की लाइन से आगे निकल गए थे। ये देख ताज वली ने उन्हें रन आउट कर दिया।

आउट देने से पहले मैदान पर मौजूद अंपायर अहमद साहाब और फैजल अफरीदी ने फील्डिंग साइड से पूछा कि क्या वो अपनी अपील पर फिर से गौर करना चाहते हैं या फिर आउट के फैसले को जारी रखा जाए। जवाब में पेशावर की टीम ने अपने अपील पर सोचने से इनकार कर दिया और तीन रन से जीत हासिल की।

वापदा टीम के कप्तान सलमान बट ने इसे मैच भावना के खिलाफ माना। सलमान ने ट्विटर पर इस तरह से आउट करने के खिलाफ बेहद सख्त टिप्पणी भी की। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी दोनों टीमों के पक्ष और विपक्ष में लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया।