सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से रिश्ता आंटी लोगों के लिए मजाक का विषय बनी हुई है। रिश्ता आंटी को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल ये रिश्ता आंटी पाकिस्तान की है। पाकिस्तान में ओला और उबर की तर्ज पर टैक्सी सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी करीम ने रिश्ता आंटी नाम से एक एप लॉन्च किया है। इस एप से टैक्सी बुक करने पर आपके पास टैक्सी तो पहुंचेगी ही साथ में रिश्ता आंटी भी पहुंचेंगी। ये रिश्ता आंटी कैब बुक करने वाले पैसेंजर के साथ राइड शेयर करेंगी। राइड के दौरान वो लोगों से कुछ जानकारियां लेंगी और अगर पैसेंजर शादी करने में रुचि रखता है तो वो उसे शादी के रिश्ते भी मुहैया कराएंगी। रिश्ता आंटी के लॉन्च के साथ ही करीम ने सोशल मीडिया पर लोगों के मनोरंजन के लिए मुद्दा उपलब्ध करा दिया है। पाकिस्तान की दूसरी कंपनियों से लेकर सोशल मीडिया तक पर करीम की रिश्ता आंटी के लोग मजे ले रहे हैं।

कुछ लोग इस तरह का कॉन्सेप्ट लाने के लिए करीम की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स इस काम को बेवकूफाना हरकत बता रहे हैं। सबसे ज्यादा संख्या ऐसे यूजर्स की है जो रिश्ता आंटी के मजे ले रहे हैं। देखिए ऐसे कुछ लोगों के रिएक्शन्स: